कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया गया सम्मान बेहतरीन पहल
आर के देवांगन

कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया गया सम्मान बेहतरीन पहल
छत्तीसगढ़: बालोद: देवरीबंगला! संकल्प जन सेवा समिति देवरी के तत्वावधान में नि:शुल्क कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया समित के अध्यक्ष भरत देवांगन ने जानकारी दिए की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्याथी 10 वी के बाद विषय चयन में अधिकारी/कर्मचारी का सही समय में सही मार्गदर्शन व 10 वी से लेकर स्नोक्त्तर के लिए सभी क्षेत्रो में शासकीय/ प्राइवेट जॉब की संभावनाओ व तैयारी के लिए रुपरेखा तैयार कर लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना. एवं 10 वी 12 वी में परिणाम संतोषपूर्व नहीं आने पर निराश नहीं होना है इसके बाद क्या हो सकता है सारी संभावनाओ की जानकारी प्राप्त कर सफलता प्राप्त की जा सकती है.
जिसमे दिलीप साहू असिस्टेंट प्रोफेसर केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीपेट) ने युवाओ को शैक्षणिक और रोजगारोन्मुख कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्लास्टिक उद्योग को तकनीकी सहायता सेवाओ के बारे में व रोजगार के संभावनाओ को बताया.
विवेक वैष्णव अध्यक्ष जनभागीदारी खेरथा कॉलेज ने 10 वी के बाद विषय चयन पर प्रकाश डाले की कौन सा विषय लेने से क्या क्या सम्भावना बनती है और सभी विषयों के बारे में विस्तार से बताया ताकि सही समय पर सही निर्णय लेकर बच्चे अपना भविष्य बना सके.
डॉ. चेतन साहू नव जीवन हॉस्पिटल राजनंदगांव ने मेडिकल के क्षेत्र में संभावनाओ पर प्रकाश डाले की कैसे मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है एक डॉक्टर बनने के लिए किस प्रकार तैयारी व योग्यता होनी चाहिए.
माधव साहू शिक्षक, यश्यंत साहू (आर. आई)., परदेशी राम साहू, हृदय हिरवानी, किरण साहू, महेंद्र देशमुख, हितेश तिवारी, शांति लाल पारख सभी ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है कौन से पद के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए. कौन सी विषय लेने पर क्या संभावनाएं बनती है. प्रोफसर, शिक्षक, बनाने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए या कैसे इसकी तैयारी करनी चाहिए.
किरण साहू ने अपना अनुभव व संघर्ष को साझा किया की 33 वर्ष की उम्र में 42 किमी मैराथन दौड़ दिल्ली में प्रथम स्थान प्राप्त की, दिल्ली जाने के लिए पैसे नहीं थे पर मन में कठोर संकल्प था विकट परिस्थिथि में साहू समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ राजनंदगांव की टीम ने मुझे आर्थिक सहायता की जिसकी बदौलत आज मैं ये उपलब्धि प्राप्त की. बच्चों को सन्देश दिए की परिस्तिथि कैसे भी हो अपना कठोर परिश्रम, ईमानदारी, संघर्ष, धर्य के साथ आगे बदने से सफलता जरुर मिलती है .
जीवन दन सेवा समिति, दुर्ग के महासचिव योगेश्वर मानिकपुरी एवं पिंकी मानिकपुरी उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, भिलाई ने ब्लड दान , पर्यावरण सरक्षण, स्वास्थ्य शिविर आयोजन में बढ़ चदकर अपनी भागीदारी देने की अपील व पुलिस भर्ती अग्निवीर, आर्मी भर्ती में संकल्प जन सेवा समिति देवरी द्वारा नि:शुल्क फिजिकल कैंप में अपनी सेवा देने की बात रखी. बच्चों का मनोबल बढ़ाने की विभिन्न तरीके से बात रखी.
सभी अतिथियों ने संकल्प जन सेवा समिति देवरी दारा आयोजित बच्चों के मार्ग दर्शन हेतु कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम की सराहना किया की इस प्रकार के आयोजन से बच्चे सही समय में सही निर्णय लेने में आसानी होती है . साथ ही साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु प्रतिदिन नि:शुल्क कोचिंग, नि:शुल्क पुस्तकालय, नि:शुल्क फिजिकल कैंप आंचलिक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए एक वरदान साबित हो रही है.
प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
सेजेस देवरी बंगला (हिन्दी माध्यम ) 10 वी में प्रथम कु. दीक्षा - 86.66% व कु. लक्ष्मी 86.33%
12 वी गणित विषय में देवेंद्र कुमार पटेल 85.4% , जीवविज्ञान में प्रथम कु. वीणा देवांगन 81.4, कला विषय में प्रथम स्थान कु जयंती - 68%, व राजीव कुमार - 68%, कॉमर्स विषय में प्रथम कु डिम्पल सिन्हा - 71.8% स्थान आने पर मोमेंटो व बैग प्रदान कर संकल्प समिति देवरी द्वारा सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर डॉ महेश यादव, महादेव यादव, योगेश्वर निषाद, जीतेन्द्र चौबे, अर्चित दुबे, महेश्वरी निर्मलकर, चंचल साहू, वोमेंद्र साहू, सहित छात्र छात्राएं उपस्तिथ थे.
ये भी लिंक देखें