CG - सरकारी स्कूल की छत में सुबह-सुबह दिखा भयानक नजारा, स्थानीय लोगों को बुलानी पड़ी पुलिस, फिर जो हुआ......

संपादक आर के देवांगन

CG - सरकारी स्कूल की छत में सुबह-सुबह दिखा भयानक नजारा, स्थानीय लोगों को बुलानी पड़ी पुलिस, फिर जो हुआ......

आरंग। रायपुर में सरकारी स्कूल में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सरकारी स्कूल की छत पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। स्थानीय लोगों ने आज सुबह जब स्कूल की छत में साड़ी के फंदे में युवक की लाश लटकते देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है। 

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक विक्रम खंडेलवाल, पिता गजानन खंडेलवाल (उम्र 32 वर्ष) रोजी मजदूरी का काम करता था। युवक अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ रहता था। विक्रम की 3 बेटी और 1 बेटा है। युवक नशे का आदि था और उसके अंदर चिड़चिड़ाहट भरी रहती थी। 

घटना की सूचना पर आरंग की पुलिस भी मौके पर पहुंची। टीम मृतक की पत्नी और उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही गांव के लोगों से भी युवक और उसके परिजनों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हो सकता है। पुलिस सभी पहलू की जांच कर रही है।