*"सब्जी के व्यापारी सावधान" थाना बागनदी पुलिस की अवैध शराब तस्करी पर बडी कार्यवाही*
संपादक: आर के देवांगन
*"सब्जी के व्यापारी सावधान" थाना बागनदी पुलिस की अवैध शराब तस्करी पर बडी कार्यवाही*
एमसीपी कार्यवाही के दौरान बागनदी पुलिस द्वारा पकडी गई 2,36,595 रू. की अंतर्राज्यीय शराब
अज्ञात आरोपी पिकअप चालक द्वारा सब्जी गाडी के आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी पकडी गई
पत्ता गोभी बोरियों के बीच में मिला 196 नग बॉटल जिसमें ( नं0 01, आर.एस., आरसी एवं ब्लेंडर
प्राईड) ब्रांड का शराब मिला।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस कप्तान राजनांदगांव मोहित गर्ग, अंतर्राज्यीय अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देशानुसार अति.पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा निर्देशन में शराब तस्करी रोकने स्थानीय चुनाव में लगे आचार संहिता दौरान एमसीपी कार्यवाही लगाया जा रहा था कि देर रात्रि देवरी से राजनांदगांव की ओर आ रही एक पिकअप वाहन क्रमांक MH-40-CD-2629 जो चिरचारी में लगे एमसीपी को देखकर हडबडाते लापरवाहीपूर्वक वाहन को चलाते सडक किनारे खडी ट्रक को ठोकर मार दिया वाहन चालक पकडे जाने के भय से अंधेरा का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग गया।
बागनदी पुलिस द्वारा पिकअप वाहन जिसमें सब्जी पत्तागोभी भरा हुआ था। जिसे किनारे कर पिकअप के डाले से रिस रहे द्रव्य में आ रहे शराब की गंध से शराब होने की संदेह पर चेक करने पर पत्तागोभी के बोरियों के बीच में शराब रखा मिला जिसमें से कुछ बोतले टुट-फुट गया था।
बचत बोतलों को समक्ष गवाहन के निकाला गया जिसमें रॉयल स्टेज 85 बॉटल कीमती 105,400 रू0, रॉयल चैलेंज 60 बॉटल कीमती 74,400 रू, मैक्डावल नं 01 35 बॉटल कीमती 34,475 रू, ब्लेंडर प्राईड 16 बॉटल कीमती 22,320 रू कुल 196 बॉटल कुल मात्रा 147 बल्क लीटर कुल जुमला शराब कीमती 2,36,595 रू म.प्र,. निर्मित शराब मिला जिसे मौके पर समक्ष गवाहन शराब एवं पिकअप वाहन mh-40-cd-2629 कीमती 800000 जुमला कीमती 1036595,को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अज्ञात आरोपी पिकअप वाहन क्रमांक MH-40-CD-2629 के चालक के विरूद्ध अप.क्रमांक 02/2025 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट, 281 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात वाहन चालक का पता तलाश उठाया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरी. विजय मिश्रा, सउनि.महेश राजपुत, आर. 1853 भुपेन्द्र तुमरेकी, आर. 1800 कार्तिक यादव, आर. 593 विक्रम चंद्रवंशी, आर. 167 सुनील नवरत्न का सराहनीय भुमिका सराहनीय रही।