महाशिवरात्रि पर्व 101 यजमानों द्वारा हुआ रुद्राभिषेक एवं निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण ।
आर के देवांगन
महाशिवरात्रि पर्व 101 यजमानों द्वारा हुआ रुद्राभिषेक एवं निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण ।
बालोद:छत्तीसगढ़ के देवरी बंगला स्थित नर्मदा धाम ग्राम सुरसूली (देवरी) में बनारस से आये हुए आचार्यो द्वारा 101 पार्थिव शिवलिंग का भवानी शकंर रुद्राभिषेक 21 नदियों के जल से और 61 अलग अलग सामग्री के साथ वेद मंत्र एवं विधि विधान से नर्मदा धाम में सम्पन्न हुआ ।,किसी पवित्र नदी के तट पर सामूहिक 101 परिवार का रुद्राभिषेक प्रदेस में पहली बार हुआ ,पूजा की शुरुआत दोपहर 2 बजे माँ नर्मदा के कुंड से पहले यजमान द्वारा जल लाया गया उसके पश्चात 2 30 से 3 बजे तक गौरी गणेश पूजन 3 से 4 बजे तक शिवगण पूजन 4 से 5 30 भवानी शंकर रुद्राभिषेक ततपश्चात शिव आरती और प्रशाद वितरण किया गया ।निः शुल्क रुद्राक्ष वितरण 5 बजे से किया गया जिसमें अंचल के 2100 परिवार को नेपाल से लाया गया रुद्राक्ष बाटा गया । 6:30 बजे बनारस से आये हुए गंगा आरती की टीम द्वारा माँ नर्मदा की आरती अत्यंत श्रध्दा पूर्वक सम्पन्न हुआ ।ततपश्चात सामूहिक प्रसाद वितरण किया ।
मख्य यजमान पूर्णिमा लिलेंद्र देवांगन सुरसूली के साथ साथ 101 परिवार एक पंडाल पर पर बैठ कर वेद मंत्रों के द्वारा रुद्राभिषेक किया ।उपरोक्त कार्यक्रम में आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगाला द्वारा भगवान भोले नाथ की विवाह झांकी छत्तीसगढ़ आंचलिक विधि विधान को दर्शाते हुए निकाली गयी और साथ मे शिव भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ।साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आईसेक्ट के विद्यार्थियों द्वारा पहले ही तैयारी शुरू कर दी गयी थी एवं पूजन सामग्री ,बैठक व्यवस्था , और पूजन के दौरान यजमान के सहयोग के लिए निः शुल्क सेवा प्रदान किया गया ।इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए नेपाल साहू जी ,भोज देवांगन अभिषेक तिवारी और नवीन देवांगन, घनेश्वर देवांगन शुभम नागवंशी ,जनक साहू , डॉ दौलत देशमुख , योगेश्वर निषाद सर ,महेश यादव ,सीना वैष्णव ,इन्होंने सभी वोलेंटियर को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया ,पूजन के मुख्य आचार्य हितेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक का महत्व ,रुद्राक्ष का महत्व,और पूजन के सभी सामान के महत्व के बारे में बतलाया । आचार्य श्री तिवारी ने उपरोक्त आयोजन का उद्देश्य अंचल में हो रहे धर्मांतरण को रोकना बताया ,कार्यक्रम में उपस्थित आईसेक्ट के संचालक भरत देवांगन ने बताया ये हमारे अंचल के लिए पहला शुभावसर था जिसमे पुर्ण तह विधि विधान से आचार्यो द्वारा 101 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया जिसमें सामूहिक पूजा से परिक्षेत्र में शुद्ध ऊर्जा और आध्यत्मिक शकि का आभाष किया,यजमानों को कुछ भी लाने की आवश्कता नही हुई आयोजन समिति द्वारा सभी61 सामान थाल में वालेंटियर द्वारा सजा हुआ मिला,उपरोक्त आयोजन में 5000 लोगो की भीड़ देखी गई ।यजमान विवेक वैष्णव जी ने सफल आयोजन के लिए आयोजक को बधाई थी साथ ही गंगा आरती से अभिभूत हो कर बतलाया कि ये अनुभूति बनारस गंगा के तट पर जो महसूस होता है ठीक वैसा ही उनके द्वारा महसूस किया गया एवं यजमान नेपाल साहू ने कहा कि आने वाले वाले समय मे 1001 परिवार के लक्ष्य के साथ आयोजन करेगे ,कार्यक्रम का सीधा प्रसारण vlogiefy ,एवं cgnewsplus24 के you ट्यूब चैनल पर किया गया ,मुख्य आयोजक एवं यजमान पूर्णिमा लिलेंद्र देवांगन ने उपरोक्त आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ,विद्युत विभाग, ग्रामवासी, मीडिया ,टेंट ,एवं सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
आयोजन के प्रमुख आचार्य हितेश शर्मा आगामी वर्ष वृहद रुद्राभिषेक का आयोजन आप सभी के सहयोग से किया जाएगा विस्तृत जानकारी के लिए मो: 7974900075,6260163033,8770269951,7869211699,9407960786,6267377348,9617947276,9008483370..7089094826से संपर्क किया जा सकता है।