*PHE विभाग द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में किया गया क्लोरिनेशन का कार्य *

स्वच्छ जल, स्वस्थ जीवन की दिशा में नई पहल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
मोहला
छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन अभियंता महेश साहू एवं सहायक अभियंता ए पी शर्मा के निर्देशानुसार जिला मोहला-मानपुर-अ.चौकी में छत्तीसगढ़ रजत जयती के अवसर पर जिले के प्रत्येक ग्रामों में हस्त पम्प तकनीशियनो के द्वारा 100% क्लोरिनेशन और संधारण किया गया। स्वच्छ जल एवं स्वच्छता की दिशा में कई सार्थक पहलें की जा रही हैं। विभाग का मुख्य उद्देश्य हर घर नल से जल उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि जल की गुणवत्ता, निरंतर आपूर्ति और सामुदायिक भागीदारी को सशक्त बनाना भी है। जिले में 126 हैंडपम्प संधारण रजत जयती के अवसर पर किया गया है बाकी हैंड पम्प पूर्ण रूप से संचालित है जिले के 492 ग्रामों के हैंड पम्प संधारण हेतु 18 क्षेत्रीय मुख्यालय बनाया गया है जिसमें ग्रामीण तत्काल तकनीशियन से संपर्क कर संधारण करा लेते हैं अभियान हर बूंद की सुरक्षा जिले के ग्रामीण अंचलों में हैंडपम्प संधारण अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की तकनीकी टीमों ने पुराने हैंडपम्पों की मरम्मत, पाइप बदलने, वाल्व जांचने और राइजर रॉड की सफाई जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी है। प्रत्येक गांव में जल मित्र नियुक्त किए गए हैं जो हैंडपम्पों की स्थिति की निगरानी करते हैं और किसी भी खराबी की सूचना तुरंत विभाग को देते हैं।
, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छता और रखरखाव के प्रति जागरूक किया जा सके।
क्लोरीनेशन से सुनिश्चित हुआ सुरक्षित पेयजल रजत जयंती वर्ष में जल की शुद्धता को लेकर विभाग ने क्लोरीनेशन अभियान शुरू किया है।
सभी जल स्रोतों — हैंडपम्प, नल योजनाएँ, बोरवेल — में नियमित रूप से क्लोरीन टैबलेट का उपयोग किया जा रहा है। विभाग द्वारा जल परीक्षण प्रयोगशालाओं में समय-समय पर जल गुणवत्ता जांच कर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पेयजल पूरी तरह सुरक्षित है।
ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे उबला हुआ या ढके हुए बर्तनों में रखा पानी ही उपयोग करें, जिससे बीमारियों से बचाव संभव हो। स्वच्छता कार्यक्रमों से बढ़ी जनजागरूकता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
विद्यालयों और आंगनबाड़ियों में “स्वच्छ जल – स्वस्थ जीवन
महिला स्व-सहायता समूहों एवं ग्राम सभाओं में नुक्कड़ नाटक और संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिनमें लोगों को स्वच्छता, जल संरक्षण, और जल गुणवत्ता की जानकारी दी गई।
इन कार्यक्रमों से लोगों में जल के महत्व और उसके जिम्मेदार उपयोग की भावना और मजबूत हुई है। जनभागीदारी बनी सफलता की कुंजी जल जीवन मिशन की सफलता में समुदाय की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। जिले में जल जीवन मिशन में 7 परियोजना समन्वयक पदस्थ हैं जिनके द्वारा प्रत्येक गांव में भ्रमण कर जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।ग्राम जल समितियों, महिला समूहों और युवाओं ने अपने-अपने गांवों में जल स्रोतों की सफाई, टंकी मरम्मत, नल कनेक्शन की जांच और जल संरक्षण संबंधी कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई है।
इन सामूहिक प्रयासों से आज जिले के प्रत्येक गांवों में स्वच्छ जल उपलब्ध है और ग्रामीणों के स्वास्थ्य में भी उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मोहला-मानपुर-अ.चौकी, जल जीवन मिशन की इस रजत जयंती को “संकल्प से सिद्धि तक” के रूप में मना रहा है।
विभाग का लक्ष्य आने वाले वर्षों में 100% सतत जल आपूर्ति सुनिश्चित करना है, ताकि हर घर में स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सके।रजत जयंती का यह अवसर सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है