*ग्राम कोर्रामटोला में सरस्वती साइकिल योजना का मिला छात्राओं को लाभ, जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथों सौंप गई छात्राओं को साइकिल*

*ग्राम कोर्रामटोला में सरस्वती साइकिल योजना का मिला छात्राओं को लाभ, जिला पंचायत अध्यक्ष के हाथों सौंप गई छात्राओं को साइकिल*

*कोर्रामटोला में सरस्वती सायकल योजना से निखरेगा शिक्षा का सफर* 

 मोहला

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोर्रामटोला में आज निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्र–छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष नम्रता सिंह उपस्थित रही।

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करना है, जिससे उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रहे। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राज्य में भाजपा की जनहितकारी सरकार द्वारा शिक्षा को मजबूत करने हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ आज हमारे विद्यार्थियों तक पहुँच रहा है।

मुख्य अतिथि नम्रता सिंह ने बच्चों को साइकिल वितरित कर एवं मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा—
“भाजपा सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना ग्रामीण शिक्षा को गति दे रही है। अब छात्र-छात्राएँ बिना किसी समस्या के विद्यालय पहुँच सकेंगे और पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद, चित्रकला एवं अन्य गतिविधियों में भी अपना उत्कृष्ट भविष्य बना सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि सरकार का संकल्प है—
“ *हर बच्चे तक शिक्षा, हर घर तक विकास।”* 

कार्यक्रम में कृपाराम मेरिया सरपंच ग्राम पंचायत कोर्रामटोला, धनेश यादव अध्यक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन समिति, दीपक सिन्हा सदस्य प्रबंधन समिति, वाई. एस. राव प्राचार्य सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।विद्यालय प्रशासन ने शासन एवं मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस योजना से बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ेगा तथा विशेषकर छात्राओं को सुरक्षित आवागमन का साधन मिलेगा।

कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।