*ईसाई समुदाय के लोगो के द्वारा औंधी नगर क्षेत्र में निकाली गई कृष राजा यात्रा*

*ईसाई समुदाय के लोगो के द्वारा औंधी नगर क्षेत्र में निकाली गई कृष राजा यात्रा*

औंधी -- //जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के औंधी क्षेत्र में स्थित कैथोलिक चर्च औंधी में कृष राजा की जयंती के अवसर पर इसाई समुदाय के द्वारा बड़ी ही उत्साह के साथ मनाया गया,  चर्च में एकत्रित होने के बाद सबसे पहले ईसाई समुदाय के द्वारा चर्च से जुलुस प्रारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम में समुदाय के लोगो के द्वारा हाथ में कृष राजा को लेकर ढोल बजाते कृष राजा की जय-कारा लगाते जुलुस निकाली गई जिसमें क्षेत्र के ईसाई समुदाय के लोगो की‌ संख्या में उपस्थिति देखी गई है। इस अवसर पर क्षेत्र के समुदाय के लोगो के द्वारा पोलो(क्षेत्रीय कामो में सार्वजनिक अवकाश) कर समुदाय के लोग शामिल हुए |