अब छत्तीसगढ़ में पुलिस भी नहीं सुरक्षित पढ़िए मामला इस गांव का

आर के देवांगन

अब छत्तीसगढ़ में पुलिस भी नहीं सुरक्षित पढ़िए मामला इस गांव का
अब छत्तीसगढ़ में पुलिस भी नहीं सुरक्षित पढ़िए मामला इस गांव का

अब छत्तीसगढ़ में पुलिस भी नहीं सुरक्षित पढ़िए मामला इस गांव का

बालोद के मातर त्योहार में बवाल: पड़ोसी के सिर पर टंगिया से हमला, छुड़ाने पहुंचे दो रिश्तेदार भी घायल;

आरोपी को निकालने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव 

छत्तीसगढ़: बालोद!

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्दी में गुरुवार रात मातर त्योहार के बीच दो पड़ोसियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने पड़ोसी के सिर पर टंगिया से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव करने आए दो रिश्तेदार भी घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7 बजे गांव के खिलावन साहू (50 वर्ष) और उसके पड़ोसी कमलेश साहू (40 वर्ष) के बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद फिर उभर गया। कहासुनी के बाद आरोपी कमलेश ने अपने घर से टंगिया निकालकर खिलावन साहू के सिर पर वार कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे कमल साहू और सुरेश साहू पर भी टंगिया से हमला किया गया।

घटना की जानकारी फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण आरोपी के घर के बाहर जुट गए और उसे बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंची अर्जुन्दा पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की। करीब एक घंटे तक आरोपी को पुलिस ने घर के भीतर सुरक्षित रखा।

लेकिन रात करीब 9 बजे जब पुलिस आरोपी को पेट्रोलिंग वाहन से थाने ले जाने लगी, तब भीड़ ने पुलिस गाड़ी पर पथराव कर दिया। इसके बाद गांव का माहौल और तनावपूर्ण हो गया।

गंभीर रूप से घायल खिलावन साहू को अर्जुन्दा अस्पताल से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी कमलेश साहू को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस गाड़ी पर पथराव करने वालों की तलाश भी की जा रही है।