*छछानपाहरी की घटना में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत मामले में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार*

*छछानपाहरी की घटना में इलाज के दौरान हुई युवक की मौत मामले में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार*

*ग्राम छछानपहरी मे मारपीट मामले मे सभी आरोपी गिरफ्तार*

मोहला

*ईलाज के दौरानआहत साहिल साहू उम्र 18 साल की हुई मौत* 

*प्रेम प्रसंग को लेकर ग्राम छछानपहरी एवं ग्राम ब्राम्हण लंझिया के लड़कों के मध्य था पूर्व से विवाद* 

*ग्राम छछानपहरी मे डांस प्रतियोगिता मे दोनो पक्ष के मध्य हुआ विवाद व मारपीट*

*पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर किया सभी आरोपीयों को गिरफ्तार*

                          23.10.2025 को मुरारी साहू थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.10.2025 के रात्रि गांव मे रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का कार्यक्रम था, रात्रि मे खाना खाकर वह अपने घर पर सो गया था तभी रात्रि 03.00 बजे करीबन उसे उसके छोटे भाई नेतुराम साहू द्वारा फोन कर बोला की हास्पिटल अम्बागढ चौकी जाना है तब उसके द्वारा क्या हो गया है पुछने पर उसके भाई ने बताया कि बेटा साहिल को कुछ लोग मारपीट कर दिए हैं चोंट लगा है उनके दोस्त लोग शासकीय हास्पिटल अम्बागढ चौकी लेकर गए हैं मै भी जा रहा हूं आप जल्दी से हास्पिटल पहुचना बोलने पर वह अपनी भतीजी ईशा साहू के साथ अपने मोटर सायकल से शासकीय अस्पताल अं0चौकी जाने के लिये निकला सांगली शिवनाथ पुल के पास पहुचा था तभी उसके छोटे भाई नेतुराम साहू का फोन आया और बताया कि साहिल को अं.चौकी अस्पताल से रिफर कर दिये हैं ईलाज के लिये राजनांदगांव अस्पताल लेकर जा रहे हैं आप वापस घर चले जाओ बोलने पर वह अपनी भतीजी के साथ अपने घर वापस आ गया सुबह भतीजा साहिल के दोस्त तेमेश ऊर्फ चिंटु साहू निवासी ग्राम छछानपाहरी व उनके अन्य दोस्तो से उसे पता चला कि सुनील साहू निवासी ग्राम ब्राम्हण लांझिया व उनके अन्य दोस्तो के द्वारा साहिल साहू को गांव छछानपाहरी में रात्रि 01.30 बजे करीबन बाला जी हार्डवेयर के आगे मेन रोड में मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के व लाठी डंडा से मारपीट किया हैं जिससे साहिल साहू को चोटे आयी हैं अभी वह राजनांदगांव में ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती हैं सुनील साहू निवासी ग्राम ब्राम्हण लांझिया व उनके अन्य दोस्तो के द्वारा मेरे भतीजा साहिल साहू को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्के व लाठी डंडे से मारपीट करना तथा ईलाज के दौरान आहत साहिल साहू की मौत हो जाना बताए जाने से थाना अं0चौकी मे अपराध क्र. 174/2025 धारा – 296, 115(2), 351(2), 3(5), 103(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

            पुलिस अधीक्षक जिला मोहला मानपुर अं0चौकी वाय पी सिंह(भा0पु0से0) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीताम्बर पटेल व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं0चौकी ताजेश्वर दीवान व नोहर लाल मंडावी के मार्गदर्शन मे मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपीयों की पतासाजी कर आरोपी सुनिल साहू को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसने अपने कथन मे बताया कि दिनांक 22.10.2025 को रात्रि करीबन 11.00 बजे अपने साथी

1- तुलेश्वर निषाद निवासी ग्राम ब्राम्हण लंझिया 2- क्षितिज सलामे निवासी ग्राम चिखलाकसा 3-डिगेश्वर निषाद निवासी ग्राम ब्राम्हण लंझिया 4-खिलेश्वर साहू निवासी ग्राम ब्राम्हण लंझिया 5-मोहन निषाद निवासी ग्राम ब्राम्हण लंझिया 6- शैलेष साहू निवासी ब्राम्हण लंझिया के साथ ग्राम छछानपाहरी में रिकार्डिंग डांस कार्यक्रम देखने गये थे। प्रेम संबध को लेकर छछानपहरी एवं ब्राम्हण लंझिया के लडको के बीच विवाद चला आ रहा था । रात्रि करीबन 11.30 बजे को रिकार्डिंग ड देखने के उपाय की तमाम घटनाओं के आधार पर मेमोरेण्डम दिनांक 25.10.2025 को आरोपीयों के पास से घटना मे प्रयुक्त 2 मोटर सायकल एवं 2 बांस का डंडा जप्त कर आरोपी सुनिल साहू व अन्य 8 आरोपियों एवं 1 विधी से संघर्षरत बालक सहित कुल 10 लोगों को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दिया गया तथा अपराध अजमानतीय होने से 9 आरोपीयों को माननीय न्यायालय अं0चौकी एवं 1 विधी से संघर्षरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया ।