*चिल्हाटी थाना अंतर्गत छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र गडचिरोली से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

*चिल्हाटी थाना अंतर्गत छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र गडचिरोली से गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

 *नाबालिग लड़की को छेड़छाड़ करने वाले दो मनचले को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*

 *नाबालिग से छेड़खानी कर फरार आरोपी को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली चिल्हाटी पुलिस ने धर दबोचा*

मोहला 

*मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि* थाना चिल्हाटी क्षेत्र के पीड़िता ने दिनांक 27.10. 2025 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कि की दिनांक 19.10.2025 को अपने घर में अकेली थी उनके परिवार के सदस्य दीपावली त्यौहार के लिए सामान खरीदने अं०चौकी गये थे। पीड़िता अपने घर के कमरा में अकेली थी समय करीबन दोपहर 3.00 बजे ग्राम खड़खड़ी के दीपक चंद्रवंशी आया और पीड़िता के कमरे में जबरदस्ती घुसकर प्रार्थिया के साथ मैं तुमसे बहुत प्यार करता हू तुम बात नही करती हो कहकर जबरदस्ती प्रार्थिया के साथ छेड़खानी करने लगा। उसी बीच दीपक चंद्रवंशी का मोबाईल में उसके दोस्त दीपक सहारे का फोन आया कि पीड़िता का परिवार वाले आ रहे है तब पीड़िता को छोड़ कर आरोपी *दीपक चंद्रवंशी उर्फ दुधकौरे पिता भठरी राम उम्र 23 साल साकिन खड़खड़ी थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं०चौकी* भाग गया की रिपोर्ट पर थाना चिल्हाटी में अपराध क्रमांक 84/25 धारा-331(3), 75(2),78 (1), 3 (5) बीएनएस, 7 पॉक्सो एक्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं०चौकी श्री यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री देवचरण पटेल तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं०चौकी श्री ताजेश्वर दीवान के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के कुशल नेतृत्व में आरोपियों का पता तलाश हेतु थाना चिल्हाटी में टीम गठित कर पता तलाश हेतु लगाया गया था। पता तलाश दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी *01. दीपक चंद्रवंशी दुधकौरे पिता भठरी राम उम्र 23 साल साकिन खड़खड़ी थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं०चौकी (छ.ग.) 02. दीपक सहारे पिता निघम सहारे उम्र 21 साल साकिन खड़खड़ी थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं०चौकी जिला मोहला मानपुर अं०चौकी (छ०ग०)* को तलब कर पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को घटना कारित करना स्वीकार करने पर आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल को पेश करने पर समक्ष गवहान के विधिवत मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत दिनांक 29.10.2025 को 11.20 एवं 11.30 बजे गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार किया गया है। मामला अजामनीतय होने से गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।