* DNT पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करने पहले विकासखंड शिक्षा अधिकारी*

* DNT पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण करने पहले विकासखंड शिक्षा अधिकारी*

*डी. एन. टी. पब्लिक स्कूल, मोहला में विज्ञान प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन*

मोहला

डी. एन. टी. पब्लिक स्कूल, मोहला में सत्र 2025-26 के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन 15 अक्टूबर को किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अद्भुत वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन (विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोहला) श्रीमती सीमा वर्मा (प्राचार्य सेजेस मोहला) श्री जसवंत मंडावी (व्याख्याता शास. हाई स्कूल भोजटोला) तथा श्री डुमेंद्र भारद्वाज, (व्याख्याता सेजेस मोहला) शामिल रहे।

अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वर्किंग और नॉन-वर्किंग मॉडल्स का गहन अवलोकन किया और उनकी वैज्ञानिक समझ, प्रस्तुति एवं नवाचार की सराहना की। प्रदर्शनी में जल संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, पर्यावरण संतुलन, अंतरिक्ष अन्वेषण, प्रदूषण नियंत्रण, मानव शरीर, कृषि-विकास, और हरित तकनीकी जैसे विषयों पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए।

वर्किंग मॉडल श्रेणी में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

वर्किंग मॉडल श्रेणी में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस श्रेणी में हिमांचल साहू (कक्षा 10वीं) ने “Ionic Threaster” मॉडल प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अदिति साहू (कक्षा 8वीं) ने “Causes & Prevention of Water Pollution” विषय पर द्वितीय स्थान, 

जबकि भानुदय कुंजाम (कक्षा 10वीं) ने “Solar & Wind Energy Conversion” विषय पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार नॉन-वर्किंग मॉडल श्रेणी में

पल्लवी यादव (कक्षा 9वीं) ने “Green House Effect” विषय पर प्रथम स्थान,

पुष्पप्रिया, पुनम एवं शालिनी (कक्षा 6वीं) की टीम ने “Solar System” विषय पर द्वितीय स्थान,

तथा प्रगति देवांगन (कक्षा 7वीं) ने “Biodiversity” विषय पर तृतीय स्थान प्राप्त कि

या।

निर्णायकों ने विद्यार्थियों के विज्ञान के प्रति लगन, टीम-वर्क और प्रस्तुति शैली की प्रशंसा की तथा भविष्य में उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नई खोजों के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संस्था के सचिव श्री संतोष पाण्डेय, प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक शिक्षा से जोड़ती हैं और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य श्री सौरभ यादव के द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया ।

संस्था ने यह संकल्प व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार की रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का सतत आयोजन किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक समय की आवश्यकताओं एवं नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप प्रयोगात्मक और नवाचार-आधारित शिक्षा प्रदान की जा सके।