बंजारी वासडी में धूम धाम से मनाया जाएगा धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस
मोहला
जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिला के मोहला ब्लॉक के बंजारी वासडी में बड़े ही धूम धाम से शनिवार को मनाया जाएगा धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस। इस अवसर पर शाम 6 बजे वैचारिक समाज प्रबोधन मा. जितेंद्र दादा आसोले, मा. निखिल दादा बनसोड का होगा। पश्चात संगीतमय समाज प्रबोधन होगा जिसमें आगाज़ करेंगे रात्रि 9 बजे तूफ़ान कॉमेडी एवं मार्मिक, सामाजिक युवा प्रबोधकारसप्त ख़ंजेरी वादक आकाश टा ले, एवं संच प्रस्तुत आकाशयी आकाशवाणी रात्रि 12 बजे आवाज़ का जादूगर राष्ट्रीय प्रबोधनकर आकाश राजा एवं संच होंगे। इस कार्यक्रम में ग्राम बंजारी के समस्त बौद्ध समाज के लोगों ने धम्म के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने आग्रह अपील किया।कार्यक्रम में प्रदेश के समाज पदाधिकारी तथा परिक्षेत्र के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। जिसमें प्रमुख रूप से एम. डी. वाल्दे, नारद टेंभुरकर, चतुर नंदेश्वर, डी. एस. कसारे, ओ. पी. अम्बा दे, गोविंद लाल ला डे श वर, चन्द्र प्रकाश जाम भुर कर,राजकुमार सरजा रे, गोपाल उ म रे, तथा परिक्षेत्र के समस्त बौद्ध उपासक उपासिकाएं और प्रबुद्ध जन होंगे।