*लंबित मांग को लेकर जिला मुख्यालय मोहला में कृषि विभाग के अधिकारी हड़ताल पर*

*कृषि विभाग की अधिकारी द्वारा लंबित मांग को लेकर एकदिवसीय हड़ताल*
मोहला
छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के बैनर तले कृषि विभाग की विभिन्न अधिकारी नौ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अधिकारी मुख्यालय मोहला में स्थित कृषि विभाग के सामने हड़ताल मे उपस्थित रहे।
*नो सूत्रीया मांग*
1 ग्रामीण कृषि विस्तार कभी गाड़ियों का वेतनमान संशोधन ।
2 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों एवं कृषि विकास अधिकारी के कार्य क्षेत्र का पुनः निर्धारण ।
3 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों का मासिक स्थाई भक्ति में वृद्धि ।
4 विभागीय कार्य संपादन हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयों एवं कृषि विकास अधिकारियों को मोबाइल इंटरनेट लैपटॉप पर स्टेशनरी सामग्री जैसे संसाधनों हेतू भत्ता।
5 विभागीय अमले की कमी के कारण अतिरिक्त प्रभार दिये जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता।
6 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पदनाम को संसोधन कर मध्य प्रदेश शासन की तर्ज पर कृषि विस्तार अधिकारी करने हेतु ।
7 आदान सामग्री का भंडारण सेवा सहकारी समितियों में करने एवं अनुदान राशि का भुगतान हेतु DBT प्रणाली लागू करने के संबंध में ।
8 ग्रामीण कृषि विस्तार आका अधिकारी से कृषि विकास अधिकारी के पद पर विकास कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ करने ।
9 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारियों की ड्यूटी गैर विभागीय कार्य में ना लगाई जाने हेतु।
कृषि विभाग के अधिकारीयों के द्वारा अपनी लंबित मांगो के लिए पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया था यह ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय मोहला पहुंचकर जिला प्रशासन को दिया गया था।
आज इस सांकेतिक हड़ताल में दिलेश्वर कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष, दिलेश्वर चंदेल उपाध्यक्ष,विनोद कुमार निर्मल संरक्षक,स्थल शिवहरे संरक्षक, पुष्पा जुरेशिया सह सचिव समेत अन्य अधिकारीगण भी देखें जा सकते हैं।