BIG NEWS : सौरभ इंटरप्राइजेज में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

BIG NEWS : सौरभ इंटरप्राइजेज में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

भाटापारा। ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम रोहरा में स्थित सौरभ इंटरप्राइजेज में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुकान के ऊपर से 11 केवी की विद्युत लाइन और सामने से घरेलू लाइन गुजर रही थी। मौसम में अचानक बदलाव और तेज हवा-तूफान के कारण दोनों तारों के आपस में टकरा जाने से शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग भड़क उठी।

तेजी से फैली आग, सब कुछ जलकर हुआ राख

दुकान में प्लास्टिक के सामान के साथ-साथ कूलर, टीवी, फ्रिज, आलमारी जैसे इलेक्ट्रॉनिक और फर्नीचर उत्पाद बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही सारा सामान जलकर राख हो गया।

आग की चपेट में पास की दो अन्य दुकानें भी आ गई हैं, जिससे नुकसान और अधिक बढ़ गया है।

दमकल टीम और पुलिस बल मौके पर तैनात

बलौदाबाजार जिले की फायर ब्रिगेड टीम के साथ-साथ आसपास के सीमेंट संयंत्रों की दमकल गाड़ियाँ भी आग बुझाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं। भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी समेत पुलिस स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहकर हालात को नियंत्रित करने में लगे हैं।

कारणों की जांच जारी

हालांकि आग लगने का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को ही आगजनी की प्रमुख वजह माना जा रहा है। मामले की जांच जारी है और प्रशासन नुकसान का आंकलन कर रहा है।

फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस हादसे ने दुकानदारों और आसपास के व्यवसायियों में भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।