*प्रधानपाठक पदोन्नति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मिले फेडरेशन के पदाधिकारी*
आर के देवांगन
*प्रधानपाठक पदोन्नति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से मिले फेडरेशन के पदाधिकारी*
प्रधानपाठक पदोन्नति व विभिन्न मुद्दों को लेकर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला शिक्षा अधिकारी से मिले व अपनी बात रखी।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन बालोद के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने बताया कि बालोद जिले के ई संवर्ग व टी संवर्ग में प्रधानपाठक के कई पद रिक्त हैं जिनको पदोन्नति के द्वारा भरा जावें,,जिले के विभिन्न ब्लाकों में कई शिक्षक जिन्हें समयमान वेतनमान का लाभ मिलना था आदेश जारी होने के पश्चात भी आज तक उन्हें समयमान वेतनमान की राशि नहीं मिल पाई है, पिछले दो वर्षों से कई शिक्षक जो सेवानिवृत्त हुए हैं उनमें से कुछ लोगों को अभी तक पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है उनका पेंशन राशि जल्द से जल्द जारी करें, संलग्नीकरण समाप्त होने के पश्चात भी आज भी कई शिक्षक अपने अपने पदों पर जमे हुए हैं उन्हें उनके मूल शाला में भेजने के लिए आदेश जारी किया जाए, एक अप्रैल 2025 की स्थिति में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया जावें,डौण्डी ब्लाक के शिक्षिकाओं के रोके गए गृह भाड़ा भत्ता को अतिशीघ्र प्रदान किया जावें, प्राथमिक प्रधानपाठक टी संवर्ग की पदोन्नति में आश्रम शालाओं के रिक्त पदों को भी शामिल किया जावें, उच्च शिक्षा हेतु परीक्षा अनुमति अविलंब प्रदान की जावें। इन सभी मांगों को गंभीरता से सुनते के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने उचित व तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया, तथा वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर अतिशीघ्र पदोन्नति सूची जारी करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख के साथ साथजिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, जिला सचिव अश्विनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेन्द्र, ब्लाक अध्यक्ष बालोद खिलानंद साहू,डौण्डी ब्लाक अध्यक्ष प्रहलाद कोसमार्य, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल दिल्लीवार, गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष छबिलाल साहू, गुरुर ब्लाक अध्यक्ष धनेश यादव, मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, संदीप दुबे,शैलेन्द्र ठाकुर, गिरवर निर्मलकर, तुलेश्वर साहू, दुलार सिंह कौशिक,लोकेन्द्र यादव,उमेश साहू,मदन लाल साहू, नकुल एलेन्द्र,खेमंत साहू, संभव देवांगन, पूनम चंद्राकर,शिवकुमार चौरके, ए.रमेश, योगेश पवार,जहुरुद्दीन कुरैशी, अनिल वर्मा, ठाकुर राम निषाद, अब्दुल जब्बार, पीताम्बर श्रवण,मंजू श्रवण, सूफिया खान, आदि उपस्थित थे।