युवा कांग्रेस के निक्कू ने डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर के जयन्ती कि दी बधाई

युवा कांग्रेस के निक्कू ने डाक्टर बाबा साहब अम्बेडकर के जयन्ती कि दी बधाई

जय भीम

 

आप सभी को बाबा साहब अंबेडकर जयंती की हार्दिक बधाई 

 

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मै सभी से निवेदन करता हू  कि आप सभी विश्व रत्न बाबा आम्बेडकर जयंती घर पर ही मनाएं सँविधान निर्माता *डॉ भीमराव आंबेडकर / बाबा साहेब* जी की जयंती के अवसर पर सभी अनुयायियों से अपील है की कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने प्रशासन द्वारा प्रदेश के कई हिस्सो मे  लाकडाउन लगाया गया है, 14 अप्रैल जयंती के अवसर पर होने वाले पूर्व निर्धारित समस्त कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए अपने-अपने घरों में रहकर ही घर में दीपक, मोमबत्तियां, बिजली के झालर आदि जलाकर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करें एवं उनके विचारों पर चिन्तन करें। इस प्रकार 14 अप्रैल के उत्सव को सादगीपूर्ण अपने परिवार के लोगो के साथ ही मनाएं।

 

 निक्कू(नितीन कुमार लोन्हारे) , युवा कांग्रेस मोहला