*राज्य सरकार के ढाई साल,जनता हो गयी बेहाल- पुरुषोत्तम नामदेव..*
*राज्य सरकार के ढाई साल,जनता हो गयी बेहाल- पुरुषोत्तम नामदेव..*
जांजगीर/चापा:- 17 जून को राज्य सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने जा रहे है राज्य सरकार की विफलता को जन जन तक पहुचाने उद्देश्य से भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा पूरे राज्य भर में *भूपेश बघेल वादा निभाओ* अभियान चला रही है इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला जांजगीर चाम्पा के प्रशिक्षण प्रमुख पुरुषोत्तम नामदेव ने राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 15 वर्षो से सत्ता से दूर रही वर्तमान राज्य सरकार ने सत्ता हथियाने के लिए हिन्दू आस्था के प्रतीक गंगाजल को हाथ मे लेकर जनता से बड़े बड़े वादे किये थे, जनता ने इनके वादों पर भरोसा करके इन्हें सत्ता सौप दिया पर राज्य सरकार के ढाई वर्ष पुरे होने को है और राज्य सरकार अपने वादों को पूरा करने के बजाय जनता को गुमराह कर रही है जिससे जनता में खासा आक्रोश है,पुरुषोत्तम नामदेव ने कहा की ऐसा कोई वर्ग नही है जिसे राज्य सरकार ने ठगा नही है,राज्य के युवा 2500 बेरोजगारी भत्ता का इंतजार करते करते थक गए है और उसके उलट शासकीय नौकरियो की भर्ती परीक्षाएं लगातार निरस्त होते जा रही है सी जी पी एस सी जो कि शासकीय नौकरी की लालसा रखने लाखों युवाओं के आस्था का केंद्र है उसमें बड़े पैमाने पर घोटाले का खुलासा हुआ था जिस पर आज तक कार्यवाही नही हुई जो कि राज्य सरकार के इरादे पर संदेह उतपन्न करता है,हजारों चयनित अभ्यर्थी और लाखों की संख्या में तैयारी कर रहे युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे है राज्य सरकार को अपने किये वादे के अनुसार बेरोजगारी भत्ता देना और वादे अनुरूप रोजगार भर्ती करना होगा, अनियमित कर्मचारी,शिक्षाकर्मी साथी,नियमितीकरण के लिए संघर्ष कर रहे है ,किसान भाई राजीव न्याय योजना के एकमुश्त राशि का इंतजार कर रहे है,राज्य की लाखों माताओं बहनों को शराब बंदी के झूठे ख्वाब दिखा कर ठगने वाली राज्य सरकार अपने लाभ के लिये शराब की होम डिलीवरी कराने तक पहुच गई,बुजुर्गों को 1000 रुपये पेंशन देने का वादा किया था,जो कि ढाई साल होने के बाद भी राज्य सरकार पूरा नही कर सकी,कांग्रेस पार्टी ने झूठ के पुलिंदे के दम पर सरकार हासिल तो कर लिया पर वादे पूरे करने से पीछे हट रही है,हम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राज्य के युवा,बुजुर्ग,किसानों, माताओं बहनों और राज्य के हर नागरिक की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को उनके वादों को याद दिलाना रहे है राज्य सरकार जल्द से जल्द अपने सभी वादे पूरे करे अन्यथा राज्य की जनता का आक्रोश मुख्यमंत्री जी को बहुत ही महंगा पड़ेगा,युवा मोर्चा जनता को उनका हक़ दिलाने सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.......
रिपोर्ट- जिला ब्यूरो अजय यादव