हत्या एवं दुष्कर्म के अलग-अलग मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार किया गया    

हत्या एवं दुष्कर्म के अलग-अलग मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार किया गया    

दंतेवाडा // दिनांक 17.08.2024 को  प्रार्थी लक्ष्मीनाथ बघेल निवासी नकुलनार के शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली दंतेवाडा में हत्या के मामले में अपराध क्र. 57/2024 धारा 103 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया एवं एक अन्य प्रकरण के प्रार्थीया के शिकायत पर अपराध क्र. 58/2024 धारा 376 (2)(ढ) 292 (2)(क) 506 भादवि 67,67(क) सूचना प्रौद्योगिकी अधि. 2000 का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री गौरव राय (भापुसे.) द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राम कुमार बर्मन के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दन्तेवाड़ा श्री राहुल उईके एवं सायबर क्राईम प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक आशीष नेताम के नेतृत्व में थाना प्रभारी श्री विजय पटेल एवं स्टाफ द्वारा आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रकरण में घटनाकारित कर फरार आरोपी मयंक उपाध्याय पिता श्री यशंवत उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्र. 01 गीदम थाना गीदम जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा को गरियाबंद से हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी अपनी पत्नी को आपसी वाद विवाद होने से एवं गुस्से मे हत्या करना स्वीकार किया, दुसरे प्रकरण  के आरोपी गणेश्वर यादव पिता कुपचंद यादव उम्र 26 वर्ष निवासी झामूपारा कारली थाना गीदम जिला दंतेवाडा को आरोपी के घर से हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने से आज दिनांक 20.08.2024 को दोनों आरोपियों को गवाहो के समक्ष विधिवध गिरफ्तार कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त प्रकरणों के आरोपियो को पता तलाश एवं पकडने में थाना सिटी कोतवाली के उप निरी. राम कुमार श्याम ,गोल्डी भारद्वाज सउनि प्रशांत सिंह, सुनिता साहू म.प्र. आर. 121 डोमनी बघेल, आरक्षक क्र. 308 केश्व पटेल, आर.91 प्रमोद यादव डीएएसफ आर. 3126 गोपाल पुजारी म. डीएएसफ आर. 3134 रीता ध्रुव का विशेष सहयोग रहा।