छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी संत परंपरा और गुरु परंपरा के प्रति समर्पित हैं ,, श्री राम बालक दास जी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी संत परंपरा और गुरु परंपरा के प्रति समर्पित हैं ,, श्री राम बालक दास जी

श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम को वन अधिकार पट्टा बहुत जल्द दिया जाएगा ,,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ,,

,,संत श्री राम बालक दास जी का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने अपने निवास पर किया सम्मान ,,,माघी पूर्णिमा में आएंगे पाटेश्वर धाम आश्रम,
        छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ एवं विश्व के प्रथम कौशल्या धाम स्थल श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत बालयोगेश्वर श्री राम बालक दास जी महात्यागी ने आज प्रतिनिधि मंडल के साथ छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव राय जी से भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया मुख्यमंत्री निवास पर साय जी ने शाल श्रीफल से अपने गुरुदेव जी का आशीर्वाद लिया संत श्री ने भी बधाई ,शुभकामनाएं, और आशीर्वाद प्रदान करके श्री विष्णु देव साय जी से संपूर्ण पाटेश्वर धाम के लाखों अनुयायियों की तरफ से बात रखी , कि विगत चार वर्षो से जिस तरह पाटेश्वरधाम को कभी फॉरेस्ट विभाग के द्वारा तो कभी विभिन्न असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर तोड़ने की धमकी,, आश्रम हटाने की धमकी दी जा रही है यह तभी थमेगा जब श्री पाटेश्वर धाम को स्थाई ,,वन अधिकार पट्टा,, प्रदान किया जाएगा इस पर मुख्यमंत्री जी ने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और साथ ही आगामी 24 फरवरी माघी पूर्णिमा में पाटेश्वर धाम के उत्सव में सम्मिलित होने के निमंत्रण को स्वीकार किया संत श्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार और मोदी की गारंटी तभी सार्थक है जब संतों की सुरक्षा एवं मठ मंदिरों की सुरक्षा सरकार सुनिश्चित करेगी इस पर श्री विष्णु देव साय जी ने गुरुदेव राम बालक दास जी को आश्वस्त किया कि वह तत्काल इस दिशा में आदेश जारी करेंगे.

       संत श्री राम बालक दास जी के साथ पाटेश्वर सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री दाता राम साहू जी, महामंत्री श्री मुन्नालाल जी ,राजनांदगांव से महंत नरेंद्र दास जी ,डोंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर जी ,जयेश ठाकुर जी एवं छुरिया से अजय पटेल जी उपस्थित रहे. 

    रिपोर्ट // नरेन्द्र विश्वकर्मा