संत राम बालक दास जी महात्यागी के वैराग्य दिवस 24 फरवरी माघी पूर्णिमा पर पाटेश्वर धाम आएंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रिपोर्ट: नरेंद्र विश्वकर्मा
राम बालक दास जी महात्यागी के वैराग्य दिवस 24 फरवरी माघी पूर्णिमा पर पाटेश्वर धाम आएंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ बालोद जिला स्थित श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम के संत बालयोगेश्वर श्री राम बालक दास जी महात्यागी ने आज आश्रम के प्रतिनिधि मंडल के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से भेंट कर आगामी 24 फरवरी को आश्रम में आयोजित माघी पूर्णिमा उत्सव के संबंध में चर्चा किया।
संत रामबालक दास महात्यागी एवम प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आगामी 24 फरवरी को श्री जामडी पाटेश्वर धाम में आयोजित माघी पूर्णिमा उत्सव में होने वाले कार्यक्रमो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को माघी पूर्णिमा उत्सव के दौरान आश्रम में आयोजित माघी पूर्णिमा उत्सव पर 5100 दीप से माँ कौशिल्या माता की महाआरती की जानकारी , संत रामबालक दास महात्यागी के 38 वें वैराग्य दिवज़ आयोजन के साथ-साथ
1990 को भगवान राम के जन्मभूमि अयोध्या में हुए कार-सेवा में बालोद जिले से शामिल हुए कार-सेवको का सम्मान किये जाने की जानकारी प्रदान किया गया ।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा संत रामबालक दास महात्यागी तथा प्रतिनिधिमंडल को श्री जामडी पाटेश्वर धाम में
आगामी 24 फरवरी को आयोजित माघी पूर्णिमा उत्सव के दौरान आयोजित सभी कार्यक्रमो में उपस्थित रहने की सहमति प्रदान किया गया है।प्रतिनिधिमंडल में देवलाल ठाकुर(प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ), दिलीप शर्मा ( पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवम पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी ), जयेश ठाकुर ( जिला मंत्री भाजपा ), वरिष्ठ समाजसेवी अभय श्रीवास्तव ,जिला भाजपा कार्यकारणी सदस्य जसराज शर्मा, सांसद प्रतिनिधि एवम मंडल महामंत्री संदीप जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।
ये भी देखें cgnewsplus24