संपूर्ण भारत ही नही बल्कि विश्व का प्रथम कौशल्या धाम बन रहा है जिला बालोद में 25 करोड़ की लागत 2026 में स्थापना तय ,,,,

संपूर्ण भारत ही नही बल्कि विश्व का प्रथम कौशल्या धाम बन रहा है जिला बालोद में 25 करोड़ की लागत 2026 में स्थापना तय ,,,,

छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में राम जन्मोत्सव की 39 वें वर्ष के आयोजन में संत श्री राम बालक दास महात्यागी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 को भले ही अयोध्या में श्री राम जी की स्थापना हो गई हो लेकिन भारत में राम राज्य की स्थापना के लिए संपूर्ण भारत में अखिल गो वंश की हत्या पर रोक लगाना होगा , साथ ही छोटे-बड़े का भेद मिटा कर सामाजिक समरसता की स्थापना करनी होगा तभी भारत राम राज्य हो सकता है समस्त हिंदू समाज को रामनवमी के अवसर पर संत श्री ने राजनीतिक षड्यंत्र से बचने का आवाहन किया और नारा दिया कि ,,,,,, जो हमारे राम का नहीं वह हमारे काम का नहीं ,,,,,   


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं प्रेम प्रकाश पांडे,,  विजय बघेल समेत बहुत से राजनीतिक हस्तियां उपस्थित रही

 

करीब 10000 से ऊपर हिंदू समुदाय की उपस्थिति को संत श्री ने ललकारते हुए कहा कि आज नहीं जागोगे तो कभी नही जागोगे
 साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की स्थापना हुई इस तरह छत्तीसगढ़ की बेटी राम की माता कौशल्या भी 17 लाख वर्षों से अपने मंदिर के लिए तरस रही है ऐसे समय में श्री पाटेश्वर धाम जिला बालोद छत्तीसगढ़ में 2026 में रामलला को गोद में लेकर मां कौशल्या विराजमान होगी उन्होंने कौशल्या धाम के निर्माण में योगदान देने के लिए समस्त प्रदेश का आवाहन भी किया

 

 

रिपोर्ट//नरेन्द्र विश्वकर्मा