हरेली पर्व पर ग्राम मोहंदीपाठ में किया पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान जारी.....
आर के देवांगन
हरेली पर्व पर ग्राम मोहंदीपाठ में किया पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान जारी.....
अर्जुन्दा: मोहंदीपाठ Balod:हरेली पर्व पर मोहंदीपाठ ग्राम में फल, फूल व छायादार पौधों का रोपण किया गया। पौध रोपण के साथ-साथ रोपे गए पौधों को सुरक्षा देने का प्रबंध करते हुए ट्री गार्ड लगाया गया और उसके वृक्ष बनने तक ध्यान रखने का संकल्प लिया।
छत्तीसगढ़ के पहला त्यौहार हरेली के दिन पर्यावरण और हरियाली की बेहतरीन पहल
हरेली पर्व पर ग्राम में परंपरानुरूप रविवार को पर्यावरण संरक्षण से जुड़े तथा छग शासन से पर्यावरण संरक्षण के लिए सरपंच सुशीला बाई देवांगन साहू की अगुवाई में पीपल, बरगद, बेल, नीम, नीबू, आंवला, कटहल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रामीणों द्वारा किया गया गांव में पौधरोपण किया गया।
मोहंदीपाठ बाबा की विधिवत पूजा अर्चना कर पौध रोपण कार्यक्रम की शुरुवात किया गया सरपंच सुशीला बाई देवांगन द्वारा गांव, घर, खेत खलिहान में पौध रोपण का आहवान किया।
पौध रोपण के दौरान समस्त पंचगण, ग्राम पटेल, कोटवार सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।
बेहतरीन ख़बर देखने के लिए @cgnewsplus24#