छुट्टी के दिन औचक निरीक्षण करने राजहरा के शासकीय अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ अनुपस्थित कर्मचारियों के प्रति जताई नाराजगी*

आर के देवांगन

छुट्टी के दिन औचक निरीक्षण करने राजहरा के शासकीय अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ अनुपस्थित कर्मचारियों के प्रति जताई नाराजगी*

*छुट्टी के दिन औचक निरीक्षण करने राजहरा के शासकीय अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ
अनुपस्थित कर्मचारियों के प्रति जताई नाराजगी*

बालोद


बालोद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल.उईके शनिवार को शासकीय छुट्टी के दिन अचानक दल्ली राजहरा के 50 बिस्तर शासकीय अस्पताल पहुंचे। सीएमएचओ डाॅ उईके को अचानक अस्पताल में देखकर वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सीएमएचओ ने सबसे पहले अस्पताल प्रबंधक डाॅ मेरिया से मुलाकात कर अस्पताल की व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी ली। जिसके बाद अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही स्टोर रूम पहुंचकर अस्पताल में मौजूद दवाईयों की जांच की। अस्पताल के उपस्थिति पंजी का भी सीएमएचओ ने अवलोकन किया जहां कुछ कर्मचारी नदारत पाये गये जिस पर सीएमएचओ डाॅ. उईके ने अस्पताल प्रबंधक से जानकारी ली और नदारत कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई।

आदिवासी ब्लाॅक में बेहतर हो स्वास्थ्य सुविधा

50 बिस्तर दल्लीराजहरा स्थित अस्पताल के निरीक्षण के बाद वह डौण्डी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल.उईके ने आदिवासी ब्लाॅक डौण्डी में कार्यरत सभी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र के सेक्टर मेडिकल आॅफिसर, सेक्टर सुपरवाईजर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण महिला व पुरूष स्वास्थ्य संयोजक, सभी अस्पतालों के अधिकारियों की मौजूदगी में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्थ करने के लिए समीक्षा बैठक ली।

शत्-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

सीएमएचओ डाॅ उईके ने दो टुक शब्दों में अधिकारी कर्मचारियों को कहा कि सभी की शत्-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। बिना सूचना के अवकाश पर जाने वालों पर कार्यवाही किये जाने की भी बात उन्होंने कही। इसके अलावा सभी अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय में निवास करने की कड़ी हिदायत भी बैठक में दी गई। वहीं आर.सी.एच. एंट्री, अनमोल ऐप में एंट्री, महामारी नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। समस्त कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करने, इनसेंटिव का समय पर कर्मचारियों को भुगतान के निर्देश दिए गए।

बिमारियों के नियंत्रण पर हो पूरा प्रयास

बैठक के दौरान डाॅ. उईके ने मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, मलेरिया नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण, अंधत्व निवारण, एनीमिया, सिकल सेल जैसे हिबमारियों के नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। वहीं टीकाकरण, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन मानक के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बालोद जिले को मिले लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय ठाकुर, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ईश्वर चंद्राकर, संदीप मेश्राम, सूर्यकांत साहू, भूपेश देवांगन, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, बीटीओ अश्विनी कुमार नेताम सहित सभी सेक्टर प्रभारी अधिकारी, सेक्टर सुपरवाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सीएचओ मौजूद रहे।