आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगला, जिला - बालोद में नि:शुल्क रोजगार मेला में 609 उम्मीदवारों ने दिया साक्षात्कार......
आर के देवांगन

आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगला, जिला - बालोद में नि:शुल्क रोजगार मेला में 609
उम्मीदवारों ने दिया साक्षात्कार......
देवरी बंगला।
आईसेक्ट कंप्यूटर, देवरी द्वारा 1 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक नि:शुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आईसेक्ट मुख्यालय के 40 वें एवं देवरी इकाई के 24 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एन.एस.डी.सी., रीजनल ऑफिस भिलाई एवं राज्य कार्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में किया गया.
इस रोजगार मेले की जा
नकारी देते हुए आईसेक्ट कंप्यूटर, देवरी के संचालक भरत देवांगन ने बताया कि आयोजन स्थल आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी बंगला में 15 - प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 609 से उम्मीदवारों ने दिया साक्षत्कार जिसमे से प्रथम चरण में 234 उम्मीदवार का हुआ चयन.
इस रोजगार मेले में एस. आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दुर्ग, स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड, प्रिया नर्सिंग केयर, टेक्नो टास्क सॉल्यूशन्स लिमिटेड, विक्टर फाइनेंस लिमिटेड, एयू स्माल फाइनेंस बैंक, आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी, विनायक एग्रो, फाइंड दक्ष, एस.आई.ए.एस. सर्विसेस (सुरक्षा गार्ड), एस.बी.ई. लाइफ, एलआईसी, बालाजी ब्लड बैंक, राजनांदगाँव वोल्टास सर्विस सेंटर उपस्तिथ थे.
इस रोजगार मेले में कंप्यूटर, टेक्निकल, नॉन-टेक्निकल, मेडिकल, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस वर्क, फील्ड वर्क जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराये इस आयोजन में 10 वीं पास से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारक युवाओं को भाग लेने का अवसर मिला ।
आईसेक्ट से प्रशिक्षण प्राप्त भूतपूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थी ही नहीं, अन्य इच्छुक युवा भी इस रोजगार मेले में भाग लिया, आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी ने इसे ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताया है।
देवरी जैसे आंचलिक क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर रोजगार अवसर उपलब्ध कराने का यह प्रयास आईसेक्ट देवरी ने किया.
24 वा स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं ने दिया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
अतिथियों का हुआ स्वागत एवं सम्मान :
शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बरोदरा फबिल टोप्पो, नितेश शर्मा, हरीश कटझरे, राधेश्याम देवांगन, पोषण बनपेला, रामलाल नायक, विवेक वैष्णव. टूमन साहू, सुरेश साव, माधव साहू, ह्रदय हिरवानी, जे.पी. देशमुख, सम्मानीय व गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे.
इस आयोजन में दुर्ग रीजनल ऑफिस से एस. पी. तिवारी, (दुर्ग रीजनल मेनेजर), प्रशांत स्वर्णकार, अमित बेलचंदन, दिनेश राव, धमेन्द्र कुमार, किशोर कुमार, पवन वर्मा , आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी स्टाफ से योगेश्वर निषाद, महादेव यादव, जितेन्द चौबे, राजेश वासन, महेश यादव, डामन निषाद, मिथलेश निर्मलकर, खोमन, वोमेंद्र, यशवंत ठाकुर, महेश्वरी निर्मलकर, चंचल साहू, वोमेंद्र साहू, , सीना वैष्णव, महादेव यादव, तिलोक, अर्चित दुबे, सुरेन्द्र, श्रीमति पायल देवांगन एवं समस्त विद्यार्थी ने इस कार्यकम को सफल बनाने में बहुमूल्य योगदान दिए...