संस्था के समाजिक सेवा प्रभाग द्वारा रविवार 24 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल दुर्ग में प्रातः 9:00 बजे से 6:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन*
आर के देवांगन

*संस्था के समाजिक सेवा प्रभाग द्वारा रविवार 24 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल दुर्ग में प्रातः 9:00 बजे से 6:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन*
दुर्ग (छत्तीसगढ़ )- 2025:- विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की पुण्य स्मृति के अवसर पर संस्था के समाजिक सेवा प्रभाग द्वारा रविवार 24 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल दुर्ग में प्रातः 9:00 बजे से 6:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । इस आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग में ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी (संचालिका ब्रह्माकुमारी दुर्ग),ब्रह्माकुमारी रूपाली दीदी के सानिध्य में ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों के साथ आज मीटिंग हुई ।
उल्लेखनीय है संपूर्ण भारत में ब्रह्माकुमारीज के सभी जिला व तहसील स्तर के सेवाकेन्द्रों के द्वारा यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस लक्ष्य को पूर्ण करने विभिन्न स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जा रहा है । ब्रह्माकुमारी रीटा दीदी एवं रुपाली दीदी ने मीटिंग में उपस्थित सभी भाई-बहनों से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए अपने विचार एवं सभी के विचार इस संबंध में साझा किया एवं अंत में इस अभियान को कैसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा कर संपन्न करना है इसकी रूपरेखा सभी को बतायीं।