CG : जिले में फिर तेंदूपत्ता गोदाम में लगी आग, वन विभाग के अधिकारी रहे अनुपस्थित

CG : जिले में फिर तेंदूपत्ता गोदाम में लगी आग, वन विभाग के अधिकारी रहे अनुपस्थित
CG : जिले में फिर तेंदूपत्ता गोदाम में लगी आग, वन विभाग के अधिकारी रहे अनुपस्थित

नारायणपुर : जिले में एक बार फिर तेंदूपत्ता के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। जले हुए तेंदूपत्ता के गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आपको बता दे,दो साल पहले इसी गोदाम में 4,000 तेंदूपत्ता मानक बोरों के जलने की पुष्टि वन विभाग ने की थी। कुछ महीनों पहले जिले में नाले में हजारों बोरों को फेंककर आग लगाने की घटना भी हुई थी। वही आज की घटना में भी गोदाम में आगजनी के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वन विभाग के अधिकारी इस बार भी मामले पर टिप्पणी करने से बचते नजर आए। घटना स्थल पर वन विभाग के अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।