परेड़ में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों को बीडीएस टीम के द्वारा वीवीआईपी/वीआईपी ड्युटी के दौरान DFMD, HHMD  के उपयोग का दिया गया डेमों ।*

आर के देवांगन

परेड़ में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों को बीडीएस टीम के द्वारा वीवीआईपी/वीआईपी ड्युटी के दौरान DFMD, HHMD  के उपयोग का दिया गया डेमों ।*

*परेड़ में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों को बीडीएस टीम के द्वारा वीवीआईपी/वीआईपी ड्युटी के दौरान DFMD, HHMD  के उपयोग का दिया गया डेमों ।*

 *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव ऑप्स  मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में लिया गया जनरल परेड।* 

छत्तीसगढ़:राजनांदगांव! रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स  मुकेश ठाकुर की उपस्थिति में जनरल परेड लिया गया। इस अवसर पर बीडीएस टीम के प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र भारद्वाज, राजेन्द्र मीणा, आरक्षक रूपेश पटेल के द्वारा जनरल परेड़ में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थित में वीवीआईपी/वीआईपी ड्युटी के दौरान डीएफएमडी और एचएचएमडी दोनों मेटल डिटेक्टर है जिसका उपयोग सुरक्षा उद्देयों के लिए किया जाता है। बीडीएस टीम के द्वारा इन उपकरणों का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया एवं इसके उपयोग करने के तरीके के बारे में बताया गया। साथ ही बताया गया कि डीएफएमडी एक वॉक थू्र मेटल डिटेक्टर है जो दरवाजे में स्थापित किया जाता है जबकि एचएचएमडी एक हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर है जिसका उपयोग व्यक्तियों या वस्तुओं को हाथ से जांचने के लिए किया जाता है। जब भी वीवीआईपी/वीआईपी विजिट होता है उस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के उद्देश्य से इन उपकरणों के माध्यम से सघन चेकिंग किया जाता है। जिसके बारे में बीडीएस टीम के द्वारा इसके उपयोग करने के तरीके को डेमो के माध्यम से दिखाकर बताया गया। 
  इस अवसर पर डीएसपी  तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक  लोकेश कुमार कसेर सहित पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये लिंक भी देखें