थाना घुमका पुलिस द्वारा जुंआ के विरूद्ध बडी कार्यवाही

प्रेमचंद

थाना घुमका पुलिस द्वारा जुंआ के विरूद्ध बडी कार्यवाही

थाना घुमका पुलिस द्वारा जुंआ के विरूद्ध बडी कार्यवाही  

 एक लाख पच्यासी हजार रूपये के जुंआ के फड में रेड

 जुंआ खेलते मिले 08 आरोपियों को किया गया गिरफतार

 ग्राम घुमका चौरसिया बाडी के पास घुमका पुलिस ने पकडी जुंआ फड 

 रेड कार्यवाही में जुआरियों के पास से मौके पर नगदी रकम 1,85,000, 04 नग एण्ड्रायड मोबाईल फोन किमती करीबन 40,000 रूपये कुल जुमला 2,25,000 रूपये जप्त किया गया ।

नाम आरोपी – 1 मुकेश तिवारी पिता जगदीश तिवारी उम्र 43 साल साकिन वार्ड न0 14 घुमका,

 2 मनोज बघेल पिता स्व0 खोरबहारा बघेल उम्र 35 साल वार्ड न0 05 घुमका, 

3 शैलेन्द्र वर्मा पिता अशोक वर्मा उम्र 32 साल वार्ड न0 09 घुमका 

4 प्रमोद वर्मा पिता रामनाथ वर्मा उम्र 35 साल वार्ड न0 10 घुमका 

5 राकेश वर्मा पिता बेलाश वर्मा उम्र 42 साल वार्ड न0 11 घुमका  

6 देवा वर्मा पिता देवी लाल वर्मा उम्र 33 साल वार्ड न0 14 घुमका 

7 फागूराम यादव पिता आनंद राम यादव उम्र 43 साल साकिन वार्ड न0 02 घुमका थाना घुमका जिला रानजांदगांव

8 खेमचंद ऊर्फ पप्पू वर्मा पिता पिता दयानंद वर्मा ग्राम घुमका थाना घुमका जिला राजनांदगांव

        

विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/01/2026 को ग्राम घुमका के चौरसिया बाडी के पास 52 पत्ती ताश जुंआ खेलते की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस कप्तान कीर्तन राठौर के निर्देशन में तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगांव मंजूलता बाज मैम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक विजय मिश्रा के नेतृत्व में सायबर सेल के संयुक्त टीम गठित कर ग्राम घुमका के चौरसिया बाडी के पास 52 पत्ती ताश में जुंआ खेल रहे जुवारियो पर रेड कार्यवाही कर आरोपी 1. मुकेश तिवारी पिता जगदीश तिवारी, 2. मनोज बघेल पिता स्व0 खोरबहारा बघेल 3. शैलेन्द्र वर्मा पिता अशोक वर्मा 4. प्रमोद वर्मा पिता रामनाथ वर्मा 5. राकेश वर्मा पिता बेलाश वर्मा 6. देवा वर्मा पिता देवी लाल वर्मा 7. फागूराम यादव पिता आनंद राम यादव 8. खेमचंद वर्मा ऊर्फ पप्पू पिता दयानंद वर्मा सभी निवासी ग्राम घुमका थाना घुमका जिला रानजांदगांव से कुल एक लाख पच्चयासी हजार रूपये नगदी व चार नग एंड्रायड फोन किमती 40000 रूपये जुमला किमती दो लाख पच्चीस हजार रूपये को जप्त कर छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही किया गया है ।  

 संपूर्ण कार्यवाही में थाना घुमका पुलिस व सायबर सेल राजनांदगांव सराहनीय योगदान रहा ।