रक्षित केंद्र बालोद में हुआ साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन।
आर के देवांगन

*रक्षित केंद्र बालोद में हुआ साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन।*
फायर कंट्रोल प्रशिक्षण, नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग द्वारा जिला बालोद के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को फायर कंट्रोल डेमोस्ट्रेशन के जरिए दिया गया अग्निशमन प्रशिक्षण।*
पुलिस कप्तान योगेश कुमार पटेल द्वारा रक्षित केंद्र बालोद परेड ग्राउंड में साप्ताहिक जनरल परेड लिया गया, परेड में समस्त टोलियों का निरीक्षण कर उत्तम वेशभूषा बेहतर टर्न आउट हेतु अधि/कर्मचारियों को पुरस्कार दिया गया।
*फायर कंट्रोल डेमोस्ट्रेशन मॉक ड्रिल / प्रशिक्षण :-* परेड पश्चात नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग बालोद के द्वारा आग लगने की आपातकालीन स्थिति में आग को नियंत्रण करने के लिए अग्नि सुरक्षा उपाय की जानकारी देते हुए LPG मे लगी आग को कंट्रोल करने का तरीका, आग को फैलने से रोकने के उपाय, अग्नि दुर्घटना को लेकर सजग और सावधान रहने हेतु जागरूक करते हुए फायर उपकरणों को चलाने के तरीके बताए गए, साथ ही आग के प्रकार को ABCD श्रेणीवार जैसे ठोस पदार्थ, तरल पदार्थ, गैस और धातु इलेक्ट्रानिक में आग लगने पर कौन से श्रेणी के आग मे कौन सा *अग्निश्मन यंत्र* का उपयोग होता है इस संबंध में डेमो के जरिए अधी/कर्मचारियों को जानकारी दी जाकर प्रशिक्षण भी दिया गया, एवं बिल्डिंग में आग लगने पर स्वयं को सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने हेतु उचित उपाय भी बताए गए।
इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक बोनीफास एक्का, परेड कमांडर रेवती वर्मा, फायर टीम से फायरमेन किशोर कुमार सेन, टिकेंद्रनाथ नायक, भोजराज, सैनिक रोहित साहू, सैनिक बेनु ठाकुर, सैनिक सजवण लाल, चालक सैनिक लेखु यादव एवं जिला बल बालोद के अधिकारी कर्मचारियों सम्मिलित हुई।
#बालोद पुलिस
#जनरल परेड
#फायर ट्रेनिंग
#cgpolice balod