*स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह हुई शामिल*

*मोहला बस स्टैण्ड से छुरिया माता मंदिर परिसर तक चलाया गया सफाई अभियान, लिया गया स्वच्छता शपथ*
*17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान*
मोहला
स्वच्छता ही सेवा अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय मोहला के बस स्टैंड से किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के तहत बस स्टैण्ड से छुरिया माता मंदिर परिसर तक सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान आसपास स्वच्छता बनाए रखने एवं नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई। ज्ञात हो कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छोत्सव की थीम पर मनाया जा रहा है। वर्ष 2017 से चल रहे इस अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति सोच में बदलाव लाना और सामूहिक प्रयासों से गाँवों एवं क्षेत्रों को स्वच्छ रखना है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 25 सितम्बर 2025 को सुबह 8 बजे एक दिन, एक घंटा, एक साथ के संकल्प के साथ सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के सभी गाँवों के ग्रामीणजनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। अभियान का समापन 02 अक्टूबर 2025 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में होगा।