*- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न*

*कुपोषण उन्मूलन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल–कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति*
*- विभागीय समन्वय एवं सामुदायिक सहभागिता महत्वपूर्ण*
मोहला
कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में जिले में पोषण माह 2025 के सफल आयोजन एवं विभागों के मध्य समन्वय गतिविधियों की समीक्षा हेतु जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य एवं आपूर्ति, पीएचई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि कुपोषण उन्मूलन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसके लिए विभागीय समन्वय एवं सामुदायिक सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि "हमर स्वस्थ लइका" कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। पोषण आहार का समय पर वितरण एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्रों में गंभीर कुपोषित बच्चों के उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा में कुपोषण की स्थिति और उसके समाधान पर चर्चा करें। स्कूलों में आयरन-फोलिक एसिड की गोली का नियमित वितरण हो और माध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान व प्रबंधन के साथ पोषण वाटिका का विस्तार तथा ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस और हेल्थ कैम्प में स्वास्थ्य जांच को प्राथमिकता दी जाए।
कलेक्टर ने कहा कि पोषण माह कार्यक्रमों में विभागों और जन समुदाय का विशेष सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को बेहतर रूप से सुपोषित किया जा सके।