*जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह के द्वारा सी सी रोड व रंग मंच का किया गया भूमिपूजन*

भोजटोला में रंगमंच एवं सीसी रोड का भूमिपूजन, ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात
मोहला
विकासखंड मोहला के भोजटोला पंचायत में आज विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी ने यहाँ पर 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले रंगमंच एवं 1 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को नई सौगात दी।
ग्राम भोजटोला में वर्षों से सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के लिए उपयुक्त मंच की कमी महसूस की जा रही थी। अब रंगमंच बनने से गाँव के युवाओं और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, वहीं धार्मिक और सामाजिक उत्सव भी भव्य तरीके से आयोजित हो सकेंगे। दूसरी ओर सीसी रोड बनने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी तथा बरसात और गड्ढों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की। ग्रामीणों ने कहा कि यह कार्य लंबे समय से प्रतीक्षित था और अब उनके गाँव की तस्वीर बदलने वाली है।
भूमिपूजन कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भोजेश शाह मंडावी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मदन साहू, मोहला मंडल अध्यक्ष श्री अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकर्ता संगीता मिश्रा, भोजटोला ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती बिराजकुंवर उईके, पंचगण एवं सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत किया और उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
*अपने उद्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी ने कहा कि “* सरकार की प्राथमिकता है कि गाँव-गाँव तक विकास पहुँचे। आज का भूमिपूजन केवल कार्यों की शुरुआत नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।” उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी हर गाँव में आवश्यकतानुसार विकास कार्य किए जाएंगे और कोई भी क्षेत्र उपेक्षित नहीं रहेगा।