*जिला मुख्यालय मोहला में मानाया गया वृद्धजन दिवस*

*जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी की मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह सम्पन्न*
मोहला
रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मोहला में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की धरोहर हमारे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर उनके जीवन अनुभव और योगदान को नमन किया गया।
कार्यक्रम की *मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह जी* रहीं। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत मां छत्तीसगढ़ महतारी के चलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा-अर्चना कर की। तत्पश्चात उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को साल, श्रीफल और छाता भेंटकर विधिवत सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि—
*वरिष्ठ नागरिक समाज और परिवार की नींव हैं। उनका आशीर्वाद और अनुभव नई पीढ़ी को सही दिशा देता है। उन्हें सम्मान देना और उनके जीवन में सुख-शांति सुनिश्चित करना हम सबका कर्तव्य है।”*
उन्होंने आगे कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों के लिए अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है, जिनका लाभ पात्रजनों तक पहुँचना सुनिश्चित करना प्रशासन और समाज दोनों की जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला समूह, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित होते देख प्रसन्नता व्यक्त की और इस आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
कार्यक्रम में मंच से कई गणमान्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे और वरिष्ठ नागरिकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
समारोह में विशेष रूप से *भारती चंद्राकर (जिला पंचायत सीईओ), अभिषेक श्रीवास्तव (योगाचार्य, सुख शांति संस्था रायपुर), अखिलेश तिवारी (समाज कल्याण विभाग), अनिल गुप्ता (भाजपा जिला महामंत्री), अमित श्रीवास्तव (मंडल अध्यक्ष मोहला), देव प्रसाद नेताम (भाजयुमो जिला अध्यक्ष), मनोज नेताम (मंडल महामंत्री), सुनीता जुरेशिया (सरपंच कुंजामटोला), शांति बाई घावड़े (सरपंच मजियापार), गोपाल कौशिक, अमित मेश्राम* सहित अनेक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अंत में सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन हुआ।