*साधना को मिला ई-ट्राय साइकिल योजना से लाभ, जिला पंचायत अध्यक्ष का मिला सहयोग*

*साधना को मिला ई-ट्राय साइकिल योजना से लाभ, जिला पंचायत अध्यक्ष का मिला सहयोग*

*जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह की पहल से साधना को मिली ई-ट्राय साइकिल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना बनी सहारा* 

 मोहला/अरजकुंड,

ग्राम अरजकुंड की दिव्यांग बालिका साधना के जीवन में एक नया अध्याय जुड़ा, जब *जिला पंचायत अध्यक्ष एवं एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना अध्यक्ष श्रीमति नम्रता सिंह* की पहल पर उसे निःशुल्क ई-ट्राय साइकिल प्रदान की गई। यह पल साधना और पूरे गांव के लिए अविस्मरणीय रहा। उसके चेहरे पर लौटी मुस्कान और आँखों की चमक ने सबका दिल जीत लिया।

कम उम्र में ही साधना ने सिलाई, कपड़े बुनना, संगीत और अन्य कलाओं में अपनी अलग पहचान बनाई है। पिता के साये के बिना संघर्ष करते हुए उसने साबित किया कि हिम्मत और हुनर से हर मुश्किल को जीता जा सकता है। लेकिन उसकी राहें आसान नहीं थीं। जब यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह तक पहुँची, तो उन्होंने तुरंत पहल करते हुए साधना को ई-ट्राय साइकिल उपलब्ध कराई।

यह सहयोग माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिव्यांगजन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत संभव हो पाया। इस *अवसर पर श्रीमति नम्रता सिंह ने कहा –* 

 *मोदी की जन-कल्याणकारी योजनाएँ ही हैं, जो साधना जैसी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। उनके सपनों को साकार करना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है*

नम्रता सिंह ने इसके लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राजनांदगांव के सम्माननीय सांसद संतोष पांडे तथा जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के समाज कल्याण विभाग का आभार व्यक्त किया।

गांववासियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि साधना का संघर्ष और नम्रता सिंह का सहयोग पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत है।

*नम्रता सिंह के विचार* 

जिले में साधना बेटी जैसी और भी कई बेटियाँ और बच्चे हैं, जो कठिन परिस्थितियों में जीते हुए भी अपने हुनर और साहस से नई पहचान बना रहे हैं। ऐसे सभी बच्चों को समाज और शासन की योजनाओं से जोड़कर सहयोग करना हम सबका दायित्व है। साधना की मुस्कान ने मुझे यह संकल्प दिलाया है कि मैं आगे भी ऐसे बच्चों के साथ खड़ी रहूँगी और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराऊँगी।