*जिला कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, कार्य शैली पर जताई नाराजगी, बेहतर बनाए अपनी सुविधा*

*जिला कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, कार्य शैली पर जताई नाराजगी, बेहतर बनाए अपनी सुविधा*

*स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त- कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति*

*खराब प्रगति वाले बीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश* 

*एएनसी रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण की डाटा एंट्री पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, सुधार के दिए निर्देश*

*कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग की ली मैराथन बैठक, योजनाओं की विस्तृत समीक्षा*

          मोहला 

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टर सभाकक्ष में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में कसावट लाने तथा जनसुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की मैराथन समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, सीएमएचओ डॉ.विजय खोब्रागढ़े उपस्थित रहे। 
        कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विभाग में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं और गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा की। इसमें एएनसी रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, सिकल सेल रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय तपेदिक उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा तथा आईएचआईपी पोर्टल जैसे कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई।
       कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि एएनसी रजिस्ट्रेशन का पूर्ण डेटा अद्यतन और शत-प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने संबंधित बीएमओ और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं का घर-घर सर्वे कर पंजीयन सुनिश्चित करें ताकि कोई भी गर्भवती महिला स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खराब प्रगति वाले बीएमओ एवं संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी-कर्मचारी अपने कार्यों में शिथिलता बरतेंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं एवं आम जन से स्वास्थ्य संस्थानों में आने पर सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए। स्वास्थ्य सेवाएं जनता के लिए हैं, अत: प्रत्येक मरीज को समय पर इलाज, दवा एवं आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया जाए।


         कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाएं सीधे आमजन से जुड़ी हैं, अत: इन योजनाओं की प्रभावी क्रियान्वयन और फील्ड मॉनिटरिंग की व्यवस्था मजबूत की जाए। उन्होंने डेटा एंट्री की स्थिति पर विशेष रूप से असंतोष व्यक्त किया। कई ब्लॉकों में पोर्टल पर डेटा अपलोड में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का डाटा समय पर आईएचआईपी पोर्टल और संबंधित सॉफ्टवेयर पर दर्ज किया जाए, ताकि वास्तविक प्रगति का सही आंकलन किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों से कहा कि वे समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें तथा अगली बैठक में लक्ष्यों के विरुद्ध आवश्यक प्रगति सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि शासन-प्रशासन का उद्देश्य केवल योजनाओं का संचालन नहीं, बल्कि जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना भी है। प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर किया जा सके। बैठक में बीएमओ, बीईई, बीसीएम, एएनएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।