*अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खडगांव में 12Dec को खेल कुद समेत अन्य सहायक सामग्री का किया जाएगा आयोजन*

*अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खडगांव में 12Dec  को खेल कुद समेत अन्य सहायक सामग्री का किया जाएगा आयोजन*

*अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खड़गांव में जिला स्तरीय खेल व सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम 12 दिसंबर को*

       मोहला

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग मोहला-मानपुर-अ० चौकी द्वारा 12 दिसंबर 2025 को उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, बाजार चौक, ग्राम पंचायत खड़गांव में जिला स्तरीय दिव्यांगजन खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव तथा सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के लिए बैसाखी दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, पैराएथेलेटिक जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ तथा गायन, वादन, नृत्य और भाषण जैसी सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसी दिन पूर्व में आयोजित मूल्यांकन/चिन्हांकन शिविर में पात्र पाए गए कुल 200 दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किए जाएंगे।

       इस आयोजन में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जबलपुर—जो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत है—की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। एलिम्को के सहयोग से 03 एवं 04 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत खड़गांव, विकासखंड मानपुर में दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया था, जिसके आधार पर लाभार्थियों को 12 दिसंबर को निःशुल्क जीवन सहायक उपकरण, कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। शिविर में शामिल होने वाले लाभार्थियों को परीक्षण पर्ची एवं आधार कार्ड साथ लाने की अपील किया गया हैं।

        कार्यक्रम के संचालन के लिए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री जी.आर. मरकाम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन ने मोहला-मानपुर-अ० चौकी क्षेत्र के सभी जनपद एवं नगर पंचायतों से अनुरोध किया है कि उनके क्षेत्र के सभी दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजन निर्धारित तिथि को उचित व्यवस्था के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित हों, ताकि वे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का लाभ ले सकें।