*दुष्पर्म के आरोपी को भेजा गया जेल, औंधी थाना द्वारा की गई कार्रवाई*

*दुष्पर्म के आरोपी को भेजा गया जेल, औंधी थाना द्वारा की गई कार्रवाई*

थाना औंधी की त्वरित कार्रवाई: दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

//मोहला-औंधी//

थाना औंधी पुलिस ने दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में अत्यंत तत्परता और प्रभावशीलता दिखाते हुए आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना 09 दिसंबर 2025 की है। थाना औंधी में प्रार्थिया लतिका नाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुक-बधिर पीड़िता, आरोपी अलीराम नुरोटी और एक अन्य व्यक्ति गीता प्रसाद, तीनों गाय-बैल चराने हेतु डोंगरगांव जंगल क्षेत्र गए थे। इसी दौरान, आरोपी अलीराम नुरोटी ने जंगल/खेत के सुनसान स्थान पर पीड़िता को अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को यह बात किसी को न बताने की धमकी भी दी थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाई पी सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश साहू के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक मारकंडे एवं औंधी पुलिस टीम ने तुरंत जांच कार्रवाई आरंभ की। पीड़िता की रिपोर्ट, कथन एवं एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अलीराम नुरोटी (पिता जंगलुराम, उम्र 45 वर्ष, निवासी डोंगरगांव, थाना औंधी) के विरुद्ध अपराध पुख्ता पाया। थाना औंधी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को दिनांक 10 दिसंबर 2025 को शाम 07:30 बजे विधिवत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना जल्द ही उसके परिजनों को भी दे दी गई। अगले ही दिन आरोपी को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय अंबागढ़ चौकी में पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किए जाने के बाद उसे जिला जेल राजनांदगांव में निरुद्ध कर दिया गया। थाना औंधी पुलिस स्टाफ की सतर्कता, त्वरित कदम और प्रभावी कार्यवाही के कारण जघन्य अपराध के आरोपी को बेहद कम समय में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सका। पुलिस की इस संवेदनशील और सक्रिय कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।