*जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में PHE विभाग के कर्मचारियों ने ली नशा मुक्ति शपथ*
नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम :पीएचई विभाग खंड मोहला और अ.चौकी में आयोजित
मोहला
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला मोहला-मानपुर-अ. चौकी अंतर्गत कार्यपालन अभियंता महेश साहू, सहायक अभियंता एपी शर्मा, छत्रपाल धुर्वे व सब इंजीनियर सुबोधकांत पिस्दा द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। विभाग द्वारा यह पहल समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वच्छ जल , स्वस्थ जीवन एवं प्रगतिशील समुदाय निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जल जीवन मिशन से जिला समन्वयक , कंप्यूटर ऑपरेटरो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपखंड कार्यालय अं. चौकी एवं मोहला परिसर में एकत्रित होकर सभी ने सामूहिक रूप से नशा मुक्त समाज बनाने की प्रतिज्ञा ली। अधिकारियों ने कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं बल्कि परिवार, समाज और विकास की गति को भी प्रभावित करता है। इसलिए नशे से दूर रहना और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है। शपथ के दौरान यह संकल्प लिया गया कि किसी भी प्रकार के नशे चाहे शराब, तंबाकू, या अन्य पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे और नशा करने वाले व्यक्तियों को सही दिशा देने में सहयोग करेंगे। साथ ही विभाग द्वारा स्वच्छ जल, स्वस्थ जीवन और नशा मुक्त समाज को एक-दूसरे से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा गया कि जल जीवन मिशन की वास्तविक सफलता तभी संभव है जब समाज हर रूप में स्वस्थ और जागरूक हो।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को नशा मुक्ति अभियान को गांवों तक पहुंचाने, जल संरक्षण , हर घर जल और स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ने तथा जनसमुदाय को बेहतर जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करने की अपील की।