*ग्राम खडगांव में जिला स्तर पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस*
*प्रशासन की संवेदनशील पहल, दिव्यांगजनों के सपनों को मिलेगा पंख-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह*
*नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर खडग़ांव में आयोजित, वृद्ध एवं दिव्यांगजन हुए लाभान्वित*
मोहला
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा सीएसआर योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन आज खडग़ांव में किया गया। इस शिविर में लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा, दुलकी खदान भिलाई इस्पात संयंत्र, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड तथा भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को का विशेष सहयोग रहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह ने कहा कि आज का शिविर सशक्त समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है, जो हमें दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में सभी की समान भागीदारी है। शारीरिक दिव्यांगता गति को धीमा कर सकती है, परंतु दृढ़ इच्छाशक्ति को कभी रोक नहीं सकती। उन्होंने दिव्यांगजनों से आग्रह किया कि स्वयं को कभी कमजोर न समझें, क्योंकि ये सहायक उपकरण आपके सपनों को पंख देने का कार्य करेंगे। समाज में सभी को समान अधिकार एवं सम्मान के साथ जीने का हक है। उन्होंने लोगों से भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता होए तो आगे बढ़कर सहयोग करें।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कहा कि सभी को सामान्य जीवन के साथ जीने का अधिकार है। इसी उद्देश्य से भिलाई स्टील प्लांट एवं समाज कल्याण विभाग के माध्यम से पहले परीक्षण शिविर आयोजित कर कार्ययोजना बनाई गई थी। परीक्षण के आधार पर चिन्हांकित दिव्यांगजनों को आज सहायक उपकरण प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के कारण यह आयोजन सुव्यवस्थित रूप से संभव हो पाया है। ग्रामवार दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर सूची तैयार की गई है। जो दिव्यांगजन स्वरोजगार से जुड़ना चाहेंगे, उन्हें कौशल विकास में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त होकर बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें। माइनिंग प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
शिविर में जिले के विभिन्न विकासखंडों के वृद्ध एवं दिव्यांगजनों को हस्त चलित ट्राइसाइकिल, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, कृत्रिम अंग, श्वेत एवं समान्य छड़ी जैसे सहायक उपकरण लगभग 200 हितग्राहियों को वितरित किए गए। इस दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र खडग़ांव में जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह एवं कलेक्टर प्रजापति ने बाईक ऐम्बुलेंस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोजेश शाह मांडवी, जनपद पंचायत मानपुर अध्यक्ष पुष्पा मांडवी, जिला पंचायत सदस्य रेखा कोठारी, जनपद पंचायत सदस्य साहिदा खान, सरपंच ग्राम पंचायत खडगांव रमिला धुर्वे, जनप्रतिनिधि मान सिंह टीकम, घनश्याम कडिय़ाम, देव प्रसाद सलाम, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, सीजीएम राजहरा माइंस आरबी गहरवार, डीजीएम राजहरा माइंस मनीष जयसवाल, एजीएम राजहरा माइंस राकेश ठाकुर, डिप्टी मैनेजर सीएसआर बीएसपी केके वर्मा, सीएसआर बीएसपी बुधेन लाल साहू, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग अखिलेश तिवारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं जनसामान्य उपस्थित रहे।
*दिव्यांग कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा, नशा मुक्ति पर नुक्कड़ नाटक*
आयोजित कार्यक्रम में जिले के साथ अन्य जिलों के दिव्यांग कलाकारों ने डांस, गायन आदि विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच पुरवईया झमाझम पेंदाकोड़ा के कलाकारों ने लोकनृत्यों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया तथा नशा मुक्ति का संदेश देते हुए प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।

*दिव्यांगजनों के लिए आयोजित हुआ खेल, बढ़-चढ़कर लिए हिस्सा*
खड़गांव में आयोजित नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मटका फोड़ पुरूष वर्ग में ग्राम जक्के के श्री सुकलू राम प्रथम एव द्वितीय स्थान पर बोरिया के श्री नागेश रहें। इसी प्रकार महिला वर्ग में कुमर्दा के प्रीति एवं द्वितीय स्थान पर आलकन्हार की चित्ररेखा रहें। कुुर्सी दौड़ पुरूष वर्ग में श्री ग्राम जक्के के श्री सुकलू राम प्रथम एवं जोरातरई के जगदीश द्वितीय रहें। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रीती प्रथम एवं चित्ररेखा द्वितीय स्थान पर रही। गोला फेक पुरूष वर्ग में जोरातरई के जगदीश प्रथम, द्वितीय स्थान पर रेंगाकठेरा के मनेश तथा तृतीय स्थान पर ग्राम जक्के के श्री सुकलू राम रहें। इसी प्रकार महिला वर्ग में पहले स्थान पर आलकन्हार की चित्ररेखा प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर कुमर्दा की प्रीती रही। गोली चम्मस पुरूष वर्ग में जोरातरई के जगदीश प्रथम, गुण्डरदेही के रतन द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर ग्राम जक्के के श्री सुकलू राम रहें। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रीती प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर चित्ररेखा रहीं।