रायपुर पहुंचे नितिन नबीन, एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत, कई बैठक में होंगे शामिल

रायपुर : बीजेपी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन बुधवार सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर निगम-मंडलों के कई नवनियुक्त अध्यक्षों ने उनका स्वागत किया। वे आज कई बैठकें लेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नितिन नबीन ने कहा कि, अभी तो निगम मंडलों में नियुक्तियां हुई है, इंतजार करिए उसका भी समय आएगा।
बता दें कि, बीते महीने नितिन नबीन राजधानी रायपुर में कहा था कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा को जीत दिलाने के लिए बधाई देते हुए कहा था कि, छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और अभिनंदन। पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहराने का सपना पूरा हुआ।
निकाय और पंचायत चुनाव में 80 से 100 फीसदी सीटों पर कमल खिला है। छत्तीसगढ़ की जनता ने बीजेपी पर विश्वास किया। उस विश्वास पर हम खरा उतरेंगे, विकास हमारा एजेंडा है ट्रिपल इंजन की सरकार में तेजी से विकास होगा।