*अंबागढ़ चौकी में प्लेसमेंट का 5 जनवरी को,ITI किए हुए छात्रों वालों को मिलेगा मौका*

*अंबागढ़ चौकी में प्लेसमेंट का 5 जनवरी को,ITI किए हुए छात्रों वालों को मिलेगा मौका*

*05 जनवरी को कैम्पस प्लेसमेंट, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर*

*औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थी होंगे पात्र*

           मोहला 

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, अंबागढ़ चौकी में युवाओं के लिए 05 जनवरी को प्रात: 10 बजे से कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है।  

            इस प्लेसमेंट का आयोजन परिश्रम बीसीएल समूह  प्रा. लि. रायपुर के माध्यम से जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. रायपुर के लिए किया जा रहा है। इसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के योग्य प्रशिक्षणार्थी भाग ले सकते हैं। कैम्पस प्लेसमेंट में वर्ष 2020 से 2025 तक उत्तीर्ण शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रशिक्षणार्थी पात्र होंगे। इसमें विद्युतकार व्यवसाय के साथ-साथ फिटर, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, टर्नर/कोण एवं अन्य ट्रेड साथ ही डिप्लोमा तथा 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं। पात्रता के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। यह अवसर केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है।

       इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड, सभी शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण पत्र 02 पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पैन कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे। सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, अंबागढ़ चौकी में उपस्थित होकर कैम्पस प्लेसमेंट का लाभ उठाएं।