आस्था के आगे झुका रेलवे, रेड सिग्नल हुआ ग्रीन, फिर से नियमित रूप से दौड़ेगी छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ये ट्रेन..!!
भिलाई। आस्था के आगे आखिरकार रेलवे प्रशासन को झुकना पड़ा। दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस अब 17 दिसंबर से फिर से नियमित रूप से चलेगी। रेलवे ने इसे पहले 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में 76 दिनों के लिए रद्द किया था। महाकुंभ और सामाजिक-राजनैतिक दबाव के चलते रेलवे ने फैसला वापस लिया।
भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह, कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव और संगठनों ने भी नियमित ट्रेनों को चलाने की मांग की थी। वहीं महाकुंभ के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें भी चलाएगी। रेल प्रशासन के फैसले पर संगठनों और नेताओं ने आभार जताया है। इसके अलावा मांग उठाया कि भविष्य में सारनाथ को कोहरे के नाम पर रद्द न किया जाए।