सुशासन तिहार के अंतर्गत सुपर परिवहन केंद देवरी बंगला में लगाया गया 2 दिवसीय लर्निग लाइसेंस शिविर

आर के देवांगन

सुशासन तिहार के अंतर्गत सुपर परिवहन केंद देवरी बंगला में लगाया गया 2 दिवसीय लर्निग लाइसेंस शिविर
सुशासन तिहार के अंतर्गत सुपर परिवहन केंद देवरी बंगला में लगाया गया 2 दिवसीय लर्निग लाइसेंस शिविर

सुशासन तिहार के अंतर्गत सुपर परिवहन केंद देवरी बंगला में लगाया गया 2 दिवसीय लर्निग लाइसेंस शिविर 

देवरी बंगला,सुपर परिवहन सुविधा केंद्र देवरी के संचालिका श्रीमती पायल देवांगन ने जानकारी दिया की सुपर परिवहन सुविधा केंद्र देवरी बंगला में 1 मई व 2 मई को सुशासन तिहार के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग के मार्गदर्शन में लर्निग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य सुशासन तिहार के अंतर्गत आम जनता को सुविधा प्रदान करना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था इस शिविर में लोग लर्निग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदनों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया. जिसमे लोगों को अपने क्षेत्र में ही लर्निग लाइसेंस प्राप्त करने का लाभ मिला.शिविर में लोगो ने बढ़चड कर भाग लिया और तुरंत अपना लर्निग लाइसेंस प्राप्त किये.सभी आवेदक लर्निगल लाइसेंस प्राप्त करने पर चेहरे खिल उठे और सभी ने एक स्वर में कहा की सुशासन तिहार के तहत समस्या का समाधान मिल गया हमें बहुत ख़ुशी है कि लाइसेंस के लिए भटकना नहीं पड़ा वही ग्रामीणों के लिए यह शिविर बहुत ही लाभकारी है त्वरित कायवाही के लिए हम प्रशासन के साथ साथ परिवहन विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर वरदान साबित हो रहे है मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को हम तहदिल से धन्यवाद् देते है जिन्होंने गाँव गाँव में सुशासन पहुँचाने की पहल की है.

इस संबध में जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर पूर्णता सफल रहा. जिसमे जिला परिवहन बालोद की टीम जय प्रकाश साहू रवि ठाकुर, तुकेश हिरवानी, तारेश, प्रोग्रामर चंद्रशेखर साहू का मार्गदर्शन रहा. 

इस कार्यकम को सफल बनाने के लिए माधव साहू शिक्षक, यज्ञ देवांगन शिक्षक विवेक विवेक वैष्णव अध्यक्ष जन भागीदारी खेरथा कॉलेज एव आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के समस्त छात्र छात्राए, स्टाफ एवं संचालक भरत देवांगन उपस्तिथ थे.

ये भी देखें विडियो खबर