BREAKING : महापौर और अध्यक्ष पदों पर होने वाले आरक्षक की तरीख में फिर बदलाव, 27 नहीं अब इस दिन होगा, आदेश जारी

BREAKING : महापौर और अध्यक्ष पदों पर होने वाले आरक्षक की तरीख में फिर बदलाव, 27 नहीं अब इस दिन होगा, आदेश जारी
BREAKING : महापौर और अध्यक्ष पदों पर होने वाले आरक्षक की तरीख में फिर बदलाव, 27 नहीं अब इस दिन होगा, आदेश जारी

रायपुर :-  छत्तीसगढ़ में महापौर आरक्षक की तरीख में फिर बदलाव किया गया है। कल रायपुर में होने वाले महापौर आरक्षण को टाल दिया गया है। अब महापौर आरक्षण 7 जनवारी को किया जाएगा। डायरेक्टर नगरीय प्रशासन कुंदन कुमार ने 27 दिसंबर को आरक्षण नहीं करने के संबंध में आदेश् जारी कर दिया है।

 

बता दें कि इसके पहले महापौर आरक्षण के लिए 27 दिसंबर की तरीख तय की गई थी। अब इस तारीख में संसोधन किया गया है। इस बाबत संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सूचना भी जारी की है।