Suspended : पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन के बीच भारी चूक! पेशी से भागे दो आरोपी, दो आरक्षक निलंबित

Suspended : पुलिस के ताबड़तोड़ एक्शन के बीच भारी चूक! पेशी से भागे दो आरोपी, दो आरक्षक निलंबित

जशपुर : एक तरफ जिले के तेजतर्रार एसएसपी शशि मोहन सिंह की टीम अपने एक्शन मोड में लगातार अपराधियों को सलाखों के पीछे डालकर जनता में पुलिसिंग का भरोसा जगा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिस की “ढीली पकड़” और “खुली अभिरक्षा” ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है। जी हां, थाना दुलदुला के दो कुख्यात आरोपी पेशी के बाद पुलिस को धक्का मारकर भाग खड़े हुए और पुलिसकर्मी बस उनकी पीठ देख पाए। मामला बिल्कुल किसी बॉलीवुड फिल्म जैसा है, फर्क बस इतना कि ये रियल लाइफ है और थोड़ी शर्मिंदगी के साथ।

भागे हुए आरोपी के नाम है नेलशन खाखा, उम्र 25 , और डिक्शन खाखा, उम्र 30 दोनों बम्हनी भेड़ीटोली, थाना दुलदुला के रहने वाले हैं और उन पर गंभीर धारा IPC की धारा 363, 366(क), 376(2)(n), 376DA व पोक्सो एक्ट की धाराएं 4, 5, 6 में मामला दर्ज है। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों को जिला जेल जशपुर से कुनकुरी न्यायालय लाया गया था। सभी बंदियों की पेशी कराई जा चुकी थी और जब फिंगरप्रिंटिंग हो गई, तब शाम करीब पौने 6 बजे उन्हें बंदीगृह वापस ले जाया जा रहा था। तभी अचानक दोनों बंदियों ने पुलिस को धक्का दिया और मौके का फायदा उठाकर नौ दो ग्यारह हो गए। पुलिस दौड़ी, लेकिन बंदी दौड़ते हुए निकल लिए।

शाम का अंधेरा, पुलिस की सुस्ती और बंदियों की चुस्ती,ये कॉम्बिनेशन पुलिस के लिए भारी पड़ गया। अब पुलिस अधिकारी माथा पीट रहे हैं और तलाशी अभियान जोरों पर है। वहीं, जनता के बीच सवाल गूंज रहा है”जब ऐसे आरोपी भाग सकते हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा कौन करेगा?”

SSP ने ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर 02 कर्मचारियों को किया सस्पेंड

उक्त गंभीर लापरवाही बरतने पर आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा को एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा निलंबित*कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जाॅंच हेतु एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।