अर्जुन्दा महाविद्यालय में मनाया गया छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस
संपादक आर के देवांगन
@अर्जुन्दा:- शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा जिला बालोद में 28 नवम्बर को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती डाॅ सोमाली गुप्ता प्राचार्य एवं अध्यक्षता डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री संजीव वर्मा अंग्रेजी विभाग, श्री धर्मेन्द्र साहू अर्थशास्त्र विभाग, श्री प्रकाश सिंह बादल राजनीति विभाग, कार्यालयीन कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
डॉ प्रदीप कुमार प्रजापति ने छत्तीसगढ़ी भाषा में साहित्य रचना एवं राजभाषा के संदर्भ में प्रकाश डाला।
प्राचार्य डॉ सोमाली गुप्ता ने छत्तीसगढ़ी भाषा का शुद्ध उच्चारण, भाषा के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए राजभाषा दिवस की शुभकामनाएं दी।
साथ ही छात्र छात्राओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री लुकेश चन्द्राकार हिंदी विभाग एवं आभार प्रदर्शन भी संजीव वर्मा ने किया।