ग्राम अंजोरा नगपुरा में मनाया गया गुरु घासीदास जी की 268 वीं जयंती,हुआ मंडाई मेला का आयोजन
जनक साहू
ग्राम अंजोरा नगपुरा में मनाया गया गुरु घासीदास जी की 268 वीं जयंती,हुआ मंडाई मेला का आयोजन
दुर्ग// जिला मुख्यालय दुर्ग से लगे ग्राम अंजोरा नगपुरा में मनाया गया गुरु घासीदास जी की 268 वीं जयंती मनाया गया ।जिसमें समस्त ग्रामवासी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया,पूरे ग्राम में जय सतनाम और "मन खे मन खे एक समान" के नारे के साथ ग्राम का भ्रमण हुआ साथ में जयतखंभ में झंडा लगाया गया जो कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे
लक्ष्मी साहू दुर्ग जिला पंचायत सदस्य,सरस्वती सेन जनपद पंचायत सदस्य, विवेक यादवभूतपूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष, जयंत देशमुख भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामदयाल देशलहरे सतनाम समाज अध्यक्ष आदि सम्मिलित रहे।साथ में गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर मंडाई मेला का भी आयोजन हुआ