सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 683कांदुल मैं प्रमोद साहू अध्यक्ष पद का कार्य भार संभाले

रिपोर्ट: रवि कुमार साहू

सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 683कांदुल मैं प्रमोद साहू अध्यक्ष पद का कार्य भार संभाले
सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 683कांदुल मैं प्रमोद साहू अध्यक्ष पद का कार्य भार संभाले

 बालोद: अर्जुंदा तहसील के अंतर्गत आने वाला ग्राम कांदूल सेवा सहकारी समिति पंजीयन क्रमांक 683 की अध्यक्ष पद प्रमोद साहू ने सभी किसानों के सामने अपने कार्यों को एवं अपने पद को संभालते हुए किसानों के सामने सम्मान करते हुए किसानों के हित मैं अपने पदभार किया गया और किसानों को सम्मानजनक के साथ सम्मान किया गया इस अध्यक्ष पद की सम्मानजनक में उपस्थित सहायक समिति प्रबंधक दौलत साहू एवं कोटगांव सहायक प्रबंधन कोमल साहू व कंप्यूटरव वीरेंद्र ऑपरेटर लेखू साहू एवं ग्रामीण सलाहकार हेमंत सेन व वीरेंद्र देवांगन भीम साहू काशी साहू एवं समस्त किसानों के सामने एवं कर्मचारियों के के समक्ष अध्यक्ष पद संभाला गया।