रायपुर सांसद बृजमोहन ने दी  गणतंत्र दिवस की बधाई

रायपुर सांसद बृजमोहन ने दी  गणतंत्र दिवस की बधाई

27 जनवरी - रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि रहे। यहां आयोजित भव्य समारोह में उन्होंने झंडा वंदन कर राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया और उपस्थित जनता को गणतंत्र दिवस का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने शानदार मार्च पास्ट की सलामी ली और शहीदों के परिजनों, वरिष्ठजनों, तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।  

गणतंत्र दिवस के इस गौरवशाली अवसर पर  अग्रवाल ने देशवासियों से संविधान के प्रति समर्पित रहते हुए देश को मजबूत और विकसित बनाने का आह्वान किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के तेज विकास और नक्सलवाद के खात्मे के लिए चल रहे प्रयासों में जनता से सहयोग की अपील की।  

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए  अग्रवाल ने कहा कि, "हमारा संविधान देश के हर नागरिक को बराबरी का अधिकार और सुरक्षा प्रदान करता है। यह हमारा दायित्व है कि संविधान के मार्गदर्शन में कार्य करें और देश के विकास में योगदान दें।"  

राज्य के विकास में नक्सलवाद सबसे बड़ी बाधा

 अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास कर रही है, राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा नक्सली हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की अगुवाई और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्ग दर्शन में छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त करने का कार्य तेज गति से जारी है। पिछले एक वर्ष में 260 से अधिक नक्सली मारे गए हैं और 1,000 से अधिक ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिस दिन छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा, उस दिन यह राज्य देश के सबसे विकसित राज्यों में शामिल होगा।  

रायपुर-धमतरी रेल परियोजना पर दी जानकारी  
सांसद  अग्रवाल ने रायपुर-धमतरी रेल परियोजना पर चर्चा करते हुए बताया कि अगले एक महीने में रायपुर से अभनपुर के बीच ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा, अगले एक वर्ष में रायपुर से धमतरी के बीच रेल सेवा भी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले को वे केंद्रीय रेल मंत्री और लोकसभा में उठा चुके हैं और रेलवे विभाग के अधिकारी भी तेजी से कार्य कर रहे हैं।  

धर्मांतरण पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन 

 अग्रवाल ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा। "कुछ षड्यंत्रकारी भोले-भाले लोगों को लालच देकर या धोखे से धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।"