पवार समाज द्वारा हाटकेश्वर नाथ का रुद्राभिषेक किया गया
पवार युवा सहयोग राशि समिति द्वारा आज प्रात: 8 बजे को शिव मंदिर महादेव घाट के प्रांगण में रुद्राभिषेक किया गया
 
                                रायपुर। पवार युवा सहयोग राशि समिति द्वारा आज प्रात: 8 बजे को शिव मंदिर महादेव घाट के प्रांगण में रुद्राभिषेक किया गया , उसके पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया । उक्त आयोजन में समस्त सामाजिक बंधु उपस्थित होकर महादेव से विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना के किए ।

यह जानकारी बसंत बघेले द्वारा दी गई इस कार्यक्रम में किरण चौहान, मनमोहन राहंगडाले, विक्की कटरे, बसंत बघेले, शिसुपाल राहंगडाले, बसंत पतले, राय सिंग बिसेन, अमित गौतम आदि समाज के लोग उपस्थित थे ।
 
                         
                                 
                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
             
            
             
            
            